–राजस्थान विश्वविद्यालय गेट पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, पांच गिरफ्तार
जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काफिले में भारी चूक देखने को मिली। सीएम सिक्योरिटी और पुलिस जवानों की मौजूदगी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले को रुकवाकर काले झंडे दिखाए। पुलिस ने हंगामा करने वालों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। काफिले को झंडे दिखाने के आरोप में पुलिस ने एबीवीपी राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण यादव, सचिव रोहित मीणा, देव पलसानिया, गुलजार मीणा और मनु दाधीच को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि आए थे। कार्यक्रम के बाद सीएम विवि के गेट से जेएलएन मार्ग पर पहुंचे तो अचानक एबीवीपी के आधा दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता सीएम के काफिले के सामने आ गए और वीरांगनाओं के समर्थन में सीएम को काले झंडे दिखाते हुए नारेबाजी की। एकाएक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस और क्यूआरटी के जवानों ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाईं और उन्हें काफिले के आगे से हटाकर गांधीनगर थाने ले गए।