जोधपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक विवाहिता और दो युवकों ने फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
लोहावट थाने में दी रिपोर्ट में बाना का बास ओसियां निवासी मोहनराम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि सात मार्च की शाम के समय उसकी पुत्री गीता पत्नी सोहनराम विश्नोई ने अपने ससुराल विष्णु नगर भाखरी में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच उपखंड अधिकारी लोहावट मनू वर्मा कर रही है।
प्रतापनगर थाने में दी रिपोर्ट में बंगाली क्वार्टर कमला नेहरू नगर निवासी उत्तम कर्मकार ने पुलिस को बताया कि उसके भाई गोपी कर्मकार ने घर पर पंखे के हुक से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ओसियां थाने में थाने में दी रिपोर्ट में चौहानो की ढाणी आशापुरा नगर निवासी जेठूसिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र चन्द्रभवानी सिंह ने कमरे में खुद को बंद करके फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।