उदयपुर, 24 मार्च (ब्यूरो) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उदयपुर शहर के हाथीपोल थाने में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मामले की जांच के बाद पं. शास्त्री के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्मसभा के दौरान शास्त्री के उत्तेजक भाषण के बाद कुछ युवकों ने कुंभलगढ़ दुर्ग में पहुंचकर हंगामा मचाया था। इस पर राजसमंद जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।
उदयपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। उल्लेेखनीय है कि पं. धीरेंद्र शास्त्री ने यहां महाराणा भूपाल स्टेडियम में भारतीय नववर्ष पर आयोजित धर्म सभा में कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वजा फ हराने की बात कही थी। इसके बाद राजसमंद के पांच युवक कुंभलगढ़ दुर्ग पर भगवा ध्वज फहराने पहुंच गए थे।
<a href=”https://go.fiverr.com/visit/?bta=522380&nci=16949″ Target=”_Top”><img border=”0″ src=”https://fiverr.ck-cdn.com/tn/serve/?cid=24549024″ width=”728″ height=”90″></a>