विद्याधरनगर में कई कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

Share:-

जयपुर, 18 नवंबर (ब्यूरो): विद्याधरनगर विधानसभा में शनिवार को कई कांग्रेस कार्यकताओं ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने लोहा मंडी रोड पर आयोजित एक जनसभा में इन दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। सदस्यता हासिल करने वालों में महावीर सिंह राठौड पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधरनगर, सुशील शर्मा एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष, महासचिव आमेर विधानसभा, राधेश्याम सैनी पूर्व महासचिव बीसीसी, रामनिवास यादव महासचिव बीसीसी सहित कई कार्यकर्ता है।
दिया कुमारी के जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पूर्वजों ने उस समय के सबसे सुनियोजित शहर की स्थापना की। जयपुर की एक पारंपरिक पहचान है, जिसको बरकरार रखना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण और तकनीकीकरण अतिमहत्वपूर्ण है, परंतु हमको यह ध्यान रखना है कि इन सबके बीच जयपुर की पहचान को कोई खतरा नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *