मरुधरा के रण में राम मंदिर, बजरंग बली, तालिबान के साथ बुलडोजर की एंट्री
-योगी ने सीएम गहलोत को धार्मिक कार्यक्रम में रूचि लेने व आराम करने की दी सलाह
जयपुर, 1 नवंबर (विशेष संवाददाता) : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राजस्थान में प्रवेश के साथ ही मरुधरा के रण में राम मंदिर, बजरंग बली, तालिबान के साथ ही बुलडोजर की एंट्री हो गई। योगी ने केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार यानि डबल इंजन सरकार के फायदे गिनवाए तो सीएम अशोक गहलोत को भी दो सलाह दे डाली। योगी ने अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू कश्मरी से अनुच्छेद 370 हटाने और यूपी के बुलडोजर मॉडल को राजस्थान में भी लागू करने की बात कह मरुधरा के रण के लिए मुद्दों का टेंपो भी सेट कर दिया। साथ ही सीएम अशोक गहलोत को धार्मिक कार्यक्रमों में रूचि लेने एवं आराम करने की सलाह भी दी। योगी आदित्यनाथ तिजारा से बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ के नामांकन दाखिल करावने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार भी किए।
योगी ने कहा कि सुना है कि तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे उतारा है, वह अपने नाम के साथ बड़ी-बड़ी उपमाएं लगाता है। तालिबान का इलाज तो बजरंग बली की गदा के पास ही है। गाजा पट्टी में तालिबानी मानसिकता को इजराइल कैसे कुचल रहा है, आप सब देख रहे हैं। कांग्रेस ने तिजारा से बसपा के प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेस में आए इमरान खान को टिकट दिया है। योगी ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है, लेकिन कांग्रेस इसे कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम है। मोदी के नेतृत्व में देश की समस्याओं का एक-एक कर समाधान हो रहा है। सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं। योगी ने यूपी की तर्ज पर बुलडोजर मॉडल अब राजस्थान में लागू करते हुए अपराधियों को नष्ट करने का काम करेगा और माताओं-बहनों की सुरक्षा की बात भी कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को कश्मीर की एक समस्या दे दी। आर्टिकल 370 की समस्या को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने समाप्त कर दिया। आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोक दी है। कांग्रेस राम मंदिर विवाद का समाधान नहीं चाहती थी, लेकिन वह सफल नहीं हुए। यूपी की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन किसी अपराधी की हिम्मत नहीं होती कि बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ कर सकें। यही माहौल अब राजस्थान में बनाना है और बीजेपी आएगी तो यह करके भी दिखाएगी।
राजस्थान में संतों की हत्या हो रही है
यूपी में एक करोड़ 75 हजार गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा, घर-घर नल योजना से शुद्ध पानी पहुंच रहा है, लेकिन राजस्थान कहां है। राजस्थान का पैसा, युवाओं की मेहनत का लाभ राज्य को क्यों नहीं मिल पा रहा है। संतों की हत्या होती है, गो तस्करी होती है, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी की संपत्ति पर गुंडा कब्जा कर लेता है।
सीएम हाउस फतवा हाउस बना
बाबा बालकनाथ ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सीएम हाउस फतवा हाउस बन गया है। वहां से सनातन धर्म के खिलाफ काम होते हैं। कांग्रेस सरकार के बारे में बात करने से हमारा मुंह खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया। राजगढ़ में 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा गया। ऐसा तो राक्षस भी नहीं करते हैं। किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनी है। कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी दूर करने का लालच दिया और बेरोजगारों का पेपर बेच कर खा गई।