सालासर धाम के लिए रवाना हुई निशान पदयात्रा

Share:-

नवलगढ़ । शहर के अंजनी कुमार सेवा संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को नवलगढ़ से सालासर के लिए निशान पदयात्रा रवाना हुई। निशान यात्रा को नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी, भाजपा नेता गिरधारीलाल इन्दोरिया, नगर पालिका के उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत ने स्वागत किया। वहीं चुना चौक में भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार के नेतृत्व में अरविंद आशीवाल, सतीश चेजारा, भंवर लाल तोसावडा, अशोक सैनी, आकाश शर्मा, के के डीडवानिया, श्रवण सुरेखा सहित कई लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। निशान यात्रा डीजे के साथ में रवाना हुई, जो कि सालासर धाम जायेगी। इस दौरान पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र सैनी फूलवाला ने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने धर्म के प्रति आस्था रखनी चाहिये और अपने बड़े लोगों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर पार्षद हितेश थोरी, पार्षद हरि सिंह सोलंकी, पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट जगदीश वर्मा, नंद किशोर सोनी, विक्रमसिंह शेखावत, बाबूलाल सैनी, सुहित पांडिया, शिवदयाल सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *