वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है- अर्जुन राम मेघवाल

Share:-

कोटा रोजगार मेले में 188 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए

राजस्थान की सरकार अनस्टेबल है जिसमें कोई सुरक्षित नहीं– मेघवाल

कोटा,22 जुलाई (योगेश जोशी): केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कोटा यात्रा के दौरान शनिवार को मीडिया से बातचीत में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार है कि उसके शासन में कोई सुरक्षित नहीं है, उन्होंने कहा कि इस सरकार में एम एल ए व मंत्री भी अपने आप को असुरक्षित बताते हैं । यह दो भागों में बंटी सरकार, अनस्टेबल सरकार है। जब कोई सरकार अनस्टेबल होती है तो कानून व्यवस्था बिगड़ जाती है।

अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में दलित सुरक्षित नहीं, महिला व युवा सुरक्षित नहीं, किसान सुरक्षित नहीं है. यहां सब पीड़ित हैं और ठगा सा महसूस कर रहे हैं. अब तो दिव्या मदेरणा ने कह दिया कि यहां तो एमएलए भी सुरक्षित नहीं है। सच बोलने की सजा राजेंद्र गुढ़ा को मिली इसलिए यहां तो मंत्री भी सुरक्षित नहीं है।

कोटा में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प है। प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले के माध्यम से भारत में 10 लाख युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का वादा किया था। इस सिलसिले में अब तक 5 लाख 2 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। नौकरी भी पूरी तरह से पारदर्शिता से दी जा रही है, आॅनलाइन एग्जाम हो रहा है। आवेदन प्रणाली को सरल कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवनियुक्त अभ्यर्थियों को कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है।

रोजगार मेले में नारकोटिक्स विभाग, डाक विभाग, CISF, भारतीय खाद्य निगम और बैंक आदि में नव चयनित 188 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए.इस अवसर पर विघायक मदन दिलावार, कोटा जिला प्रमुख और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *