जयपुर, 11 अगस्त। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए तीन जजों के ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। इनमें गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जे दवे, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण माेंगा व तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण का नाम शामिल है।
हालांकि तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस मन्नूरी लक्ष्मण ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर नहीं करने और वैकल्पिक तौर पर उनका ट्रांसफर कर्नाटक हाईकोर्ट में करने का आग्रह किया था, लेकिन काॅलेजियम ने उनका यह आग्रह नामंजूर करते हुए उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर की सिफारिश को बरकरार रखा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में बेहतर न्यायिक प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने की मंशा जताते हुए जस्टिस लक्ष्मण के यहां पर ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी।