जनता ने निभाया वादा, अब विधायक की बारी प्रदेश में सत्ता आने से विधायक से अपेक्षाएं अधिक, चुनौतियों का भी अंबार

Share:-

विभिन्न ज्वलंत समस्याओं का करना है निपटारा
कोटपूतली-बहरोड़, 4 दिसंबर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। कोटपूतली की जनता ने यहां की सीट भी कांग्रेस को नहीं, बल्कि भाजपा की झोली में डाली है। ऐसे में सत्ता पक्ष के विधायक हंसराज पटेल से आमजन की अपेक्षाएं बढ़ गई हैं और उनके सामने चुनौतियां भी कम नहीं है। क्षेत्र में ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए जनता आस लगाए बैठी है और विधायक हंसराज पटेल पर आशान्वित है। विधायक पटेल को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। पिछले कांग्रेस के शासनकाल में क्या हुआ? क्या नहीं, इसका आंकलन करते हुए सरकार से विकास के लिए पैसा लेकर आना ही नहीं, बल्कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास के पथ पर जमीं धूल की परतें हटाना चुनौती होगी।
क्या हैं विधायक के समक्ष चुनौतियां
बहुमत के चलते प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में सरकार से क्षेत्र के लिए पैसा लाना हंसराज पटेल के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी। गत कांग्रेस सरकार के शासनकाल में स्वीकृत हुए सीवरेज प्रोजेक्ट का काम पूरा कराना बेहद जरुरी है। बाहरी कॉलोनियां अभी तक विकास से दूर हैं। शहर में जल निकासी की व्यवस्था भी करनी होगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति कुछ खास ठीक नहीं है। क्षतिग्रस्त सडक़ें विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं। समूचे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई है। क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पेयजल समस्या व्याप्त है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार की जरुरत है। किसानों को खेती के लिए बिजली चाहिए तो शहरवासियों को भी निर्बाध रुप से बिजली-पानी उपलब्ध कराने के प्रयास करने होंगे। तीन चुनाव हारने के बाद चौथी बार के प्रयास में भाजपा के टिकट पर चुने गए हंसराज पटेल के समक्ष न केवल कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की चुनौती होगी, बल्कि उन्हें आमजन व असंतुष्टों को साथ लेकर चलना भी होगा।
ये समस्याएं और मांग भी है आम
कोटपूतली-बहरोड़ को कांग्रेस सरकार ने भले ही जिला घोषित कर दिया हो, लेकिन इसे मूर्त रुप देना विधायक पटेल के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। वर्तमान में अस्थायी रुप से जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटपूतली में ही संचालित हैं, साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय भी शुरु हो गए हैं, लेकिन इन सभी विभागों में स्वीकृत पदों को भरना और उन्हें जनता की सुविधा व मांग के अनुरुप उपयुक्त जगहों पर संचालित कराना होगा। चूंकि, कोटपूतली के साथ बहरोड़ को भी जोड़ा गया है, ऐसे में जिला स्तरीय कार्यालयों को कोटपूतली में ही रोके रखना बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा पुलिस और प्रशासन को दुरुस्त रखना, पीडि़तों को न्याय दिलाना, अपराधों और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना भी विधायक के समक्ष बड़ी चुनौती है। नगर परिषद् की कार्यप्रणाली से जनता भलीभांति परिचित है। नगर परिषद् से जुड़े कार्यों को जमीनी स्तर पर लागू करने व विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारनी होगी। नेशनल हाईवे पर अभी भी निर्माण कार्य अधूरा होने से जनता वर्षों से परेशान हैं। हादसों में कई लोग अकाल मौत के शिकार हो चुके हैं। शहर में पार्किंग, साफ-सफाई की व्यवस्था कराना भी विधायक पटेल के लिए बड़ी जिम्मेदारी है।
विधायक ने कर लिया विकास का खाका तैयार
नवनिर्वाचित विधायक हंसराज पटेल का कहना है कि चुनाव मैदान में कूदने से पहले ही उन्होंने क्षेत्र के विकास का प्लान तैयार कर लिया था। पटेल के मुताबिक, गत चुनाव में भी जनता ने मुझे पूरा प्यार और समर्थन दिया था, मैं क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति परिचित हूं। अब बारी-बारी से सभी समस्याओं के निपटारे का प्रयास किया जाएगा। पटेल ने कहा कि सीवरेज परियोजना को जल्द ही लागू करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जायेंगी। बस डिपो के हालातों को सुधारा जाएगा। सडक़ों का नवीनीकरण होगा। लचर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। बिजली व पानी की आपूर्ति व्यवस्था सुधारी जाएगी। हाईवे निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का प्रयास होगा। शहर के सौंदर्यकरण को निखारने, सफाई व पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जाएगी। इसी प्रकार अन्य सभी विकास कार्यों और समस्याओं को दूर करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। आमजन की भावनाओं पर खरा उतरने के लिए मैं पूरा प्रयास करुंगा।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल१ कोटपूतली: हंसराज पटेल, विधायक कोटपूतली।

अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में डटे
सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन
कोटपूतली-बहरोड़, 4 दिसंबर (आनंद पंडित): बार एसोसिएशन, कोटपूतली के चुनाव प्रकिया के बीच सोमवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में रह गए तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों के आमने-सामने का मुकाबला होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि नाम वापसी के बाद सचिव पद पर हेमंत शर्मा व कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अब अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार इंद्रपाल यादव, उदयसिंह तंवर व दयाराम गुर्जर तथा उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार यादव व सतीश कुमार हाडिय़ा के बीच मुकाबला होगा। आगामी 9 दिसंबर को बार कक्ष में सुबह 10 से सांय 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
मतदान तक स्थगित रहेंगे न्यायिक कार्य
निर्वाचन अधिकारी रावत ने बताया कि अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया के चलते कई अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं एवं कई अधिवक्ता समर्थक के तौर पर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। ऐसे में मतदान दिवस 8 दिसम्बर तक न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मतदान दिवस के दिन भी न्यायालय में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं होगा।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल२ कोटपूतली: हेमंत शर्मा।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल३ कोटपूतली: ज्योति शर्मा।

प्रत्याशियों ने जताया मतदाताओं का आभार
कोटपूतली-बहरोड़, 4 दिसंबर (आनंद पंडित): विधानसभा चुनाव मैदान में कूदे विभिन्न दलीय व निर्दलीय उम्मीदवारों ने मतदाताओं का आभार जताया है। क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि जनता ने मत एवं समर्थन देकर उनका मान बढ़ाया है, जिसे वे कभी नहीं भुला पायेंगे। इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। पहले की भांति भाजपा के सभी कार्यकर्ता हमेशा आमजन के बीच रहेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जनता ने मुझे खूब प्यार व समर्थन दिया। हार-जीत होना एक अलग विषय है। मैंने लगातार 10 वर्षों तक क्षेत्र में कई एतिहासिक कार्य कराए। चुनाव में जनता ने पूरा सहयोग किया। निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश गोयल ने कहा कि वे आमजन की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। जनसमस्याओं को दूर करने व क्षेत्र के विकास के लिए भी प्रयासरत करते रहेंगे। बिना किसी पद और बिना किसी पार्टी के जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। इधर, अन्य पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी मत एवं समर्थन देने पर आमजन का आभार जताया है।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल४ कोटपूतली: हंसराज पटेल।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल५ कोटपूतली: राजेन्द्र सिंह यादव।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल६ कोटपूतली: मुकेश गोयल।

पटेल की जीत पर वकीलों ने बांटी मिठाई
कोटपूतली-बहरोड़, 4 दिसंबर (बालकृष्ण शुक्ला): विधानसभा चुनाव में कोटपूतली से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल की जीत पर यहां के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा मिठाईयां वितरित की गई। वकीलों ने पटेल की जीत पर खुशी जताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान एडवोकेट राजेन्द्र रहीसा, महेश रहीसा, दयाराम गुर्जर, सीताराम गुर्जर, किशन यादव, चेतराम रावत, इन्द्र बावता, राजेश कुमार गुर्जर समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन ४द्मशह्ल७ कोटपूतली: पटेल की जीत पर कोर्ट परिसर में मिठाई बांटते वकील।

सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का निर्णय
सेवा भारती समिति की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़, 4 दिसंबर (बालकृष्ण शुक्ला): सेवा भारती समिति, कोटपूतली की एक बैठक जिलाध्यक्ष प्रवीण भूषण की अध्यक्षता में बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। जयपुर प्रांत के सह मंत्री महेश गोयल ने बताया कि बैठक में समिति के कार्यकर्ताओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वसम्मति से 24 फरवरी को पंचम श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। जिला मंत्री महेश सैनी ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए दो जोड़ो का पंजीकरण भी हो चुका है। बैठक में विवाह सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। पंजीकरण हेतु बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में समिति का कार्यालय बनाया गया है। पंजीकरण 15 जनवरी 2024 तक कराया जा सकता है। बैठक में जिला सह मंत्री मुरलीराम गुर्जर, नगर मंत्री छाजूराम सैनी, रामकिशोर सैनी, सीताराम गुप्ता सहित समिति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *