स्वर्गीय ताम्बी की स्मृति में जयपुर में झुग्गी झोंपड़ी के वासियों को भोजन वितरण
जहाजपुर/जयपुर :
पूर्व मंत्री स्वर्गीय रतन लाल जी ताम्बी की 91 वीं जन्मजयंती 27 जनवरी को मनाई गई ।
स्वर्गीय ताम्बी के पुत्र नील अनन्त के अनुसार इस पुण्य अवसर पर उनकी स्मृति में जयपुर में झुग्गी झोंपड़ी क्षेत्र के ज़रूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को भोजन वितरण कर स्वर्गीय ताम्बी की जन्मजयंती को यादगार बनाया गया ।

