नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक पांच घण्टों में गिरफ्तार

Share:-

टोंक: टोड़ारायसिंह थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में दर्ज प्रकरण पर कार्रवाही करते हुये महज 5 घण्टों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने में परिवादी ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि मेरी15 वर्षीय पुत्री के साथ उसके स्कूल शिक्षक तेजमल द्वारा पिछले 5-6 माह से स्कूल लेब व विद्यालय के अन्य कमरों में ले जाकर गलत काम किया तथा आये दिन भी उसे परेशान कर रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की दस्तयाबी हेतू महानिरीक्षक पुलिस, रेंज अजमेर लता मनोज कुमार एवं जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी नितेश आर्य व वृत्ताधिकारी केकड़ी संजय सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना टोड़ारायसिंह की टीम गठित कर आरोपी तेजवर्धन पुत्र जगदीश कुम्हार (26) निवासी ताज कॉलोनी बस डीपो के पास टोंक हाल प्रयोगशाला सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ारायसिंह जिला केकड़ी को 5 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर गिरफतार कर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की धरपकड में रोडूराम उप-निरीक्षक थानाधिकारी टोड़ारायसिंह, सउनि सत्यनारायण, हैड कानि. रामफूल, कानि. धर्मराज एवं रमेश चन्द्र की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *