जयपुर, दिनांक 25 जुलाई, 2023
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवम् पूर्व मंत्री डा. अरूण चतुर्वेदी से मंगलवार को रैगर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग की। राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद कुलदीप के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डा. अरूण चतुर्वेदी के निवास पर पहुंचकर विधान सभा चुनाव में समाज के लोगो को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की।राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के तत्वाधान में आए रैगर समाज के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष दयानंद कुलदीप के नेतृत्व में आए रैगर समाज के लोगों ने भाजपा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहा की पार्टी संगठन, विधानसभा एवं राज्यसभा में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाए।
प्रतिनिधि मंडल में दयानंद कुलदीप के साथ डॉ. एस.के. मोहनपुरिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांता सोनवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उपाध्यक्ष बृजमोहन मौर्य एवम् सुखदेव अटल, महासचिव गुलाबचंद बारोलिया एवम् धर्मराज दीवान, जेपी जेलर राष्ट्रीय सचिव, उगांता सोकरिया प्रधान, जेपी महोलिया , डीएस महोलिया , यादराम नोगिया , रामसहाय वर्मा, अंकुर सालोदिया, डॉ नारायण लाल कुलदीप , रामजीलाल , राजेंद्र सबल एवं रैगर समाज के विभिन्न जिलों से पधारे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।