-नेता प्रतिपक्ष राठौड़ 9 विधानसभा में कर रहे मीटिंग और लोगों को दे रहे निमंत्रण
जयपुर, 25 मई : पीएम नरेंद्र मोदी की अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित होने वाली जनसभा को लेकर भाजपाई उत्साहित हैं। जनसभा को सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ 9 विधानसभा क्षेत्र में लगातार मीटिंग कर लोगों को आने का निमंत्रण दे रहे हैं। इस दौरान वह पीएम मोदी द्वारा 9 साल में किए गए कार्यों से भी अवगत करा रहे हैं। दूसरी ओर सभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है, शहर को चप्पे-चप्पे पर भाजपा के झंडे और बैनर से सजाया जा रहा है।
जनसभा को सफल बनाने एवं लोगों की भीड़ जुटाने के लिए राठौड़ खुद ही अगुवाई करते हुए जमकर पसीना बहा रहे हैं। कायड़ विश्राम स्थली के सभास्थल पर पंडाल, आर्डिनेशन के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के संपर्क में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकरी व आम कार्यकर्ता जुड़े रहेंगे। केकड़ी में बैठक करते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के इस कुशासन से प्रदेश की जनता त्रस्त है, वह अब कांग्रेस से राहत चाहती है। कांग्रेस का यह राहत शिविर एक ढकोसला मात्र है, जिस कांग्रेस को साढ़े चार साल तक राजस्थान की जनता याद नहीं आई, वह कांग्रेस अब चुनाव से पहले जनता को झूठी घोषणाएं कर खुश करने की कोशिश में जुटी है। राठौड़ ने पीएम मोदी की प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंंड अप इंडिया योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवाज योजना, मेक इन इंडिया आदि के माध्यम से जन-जन को राहत देने का काम किया है।