असम की रहने वाली मुस्लिम युवतियों ने आधार कार्ड में अपना धर्म बदल दिया। वे 2018 से मथुरा में रह रहीं थीं। यहां उन्होंने अंजान लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाने का खेल शुरू कर दिया था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद उनके इस राज से पर्दाफाश हो गया। मथुरा में स्वाट टीम, साइबर सेल द्वारा महावन इलाके से गिरफ्तार हनी ट्रैप गैंग मथुरा में पांच साल से चल रहा था। इन्होंने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया। गैंग की शातिर युवतियां मूलरूप से असम की रहने वाली हैं, जो कि मुस्लिम हैं, मगर इन्होंने जाली आधार कार्ड तैयार कराए, जिनमें अपना पता टाउनशिप इलाके का दर्ज कराया। साथ ही हिंदू नाम भी अंकित कराए।
एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवतियां असम की रहने वाली हैं। उन्होंने पूछताछ में स्वीकारा कि वह 2018 से मथुरा में हैं। मंडी चौराहा पर एक स्पा सेंटर में काम करती थी। इसके बाद अजीत, जो कि वृंदावन में होटल चलाता था। उसके संपर्क में आई। उसके जरिये हनी ट्रैप का पूरा गैंग तैयार किया। इसके बाद लोगों से ठगी शुरू कर दी। लोगों को बातों में फंसाकर होटल में बुलाती। राजेश उर्फ सनी अश्लील वीडियो बनाता, अजीत होटल का इंतजाम करता था।
पहले होती थी रेकी
विष्णु और रितिक रेकी करते थे। इससे पहले आगरा में भी इस प्रकार का गैंग संचालित किया था। मप्र के कटनी में बुलावे पर जाती रहती हैं। सोशल मीडिया से लोगों के नंबर प्राप्त कर उन्हें अपने जाल में फंसाती हैं।थाना सदर में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट टीम से अखिल प्रताप सिंह, रमन चौधरी, प्रीत कुमार, राहुल बालियान, योगेश कुमार, हरिजेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सरोज शामिल रहे।
हनी ट्रैप गैंग से कार-नकदी बरामद
हनी ट्रैप गैंग से पुलिस ने ठगी किए 93,500 रुपये, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, एक कार, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी, फर्जी आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है