-भरतपुर पुलिस कड़ी सुरक्षा पहरे में लेकर पहुंची अजमेर
अजमेर, 22 सितंबर : भरतपुर जेल में बंद नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में लाया गया। शुक्रवार को भरतपुर पुलिस कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरोपी मानेसर को लेकर अजमेर पहुंची। मोनू मानेसर को हाई सिक्योरिटी जेल में सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।
हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि भरतपुर पुलिस दोपहर 1:45 बजे कड़ी सुरक्षा में मोनू मानेसर को अजमेर लेकर पहुंची है, आरोपी को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया है। उसे कड़ी सिक्योरिटी और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है। उसके वार्ड के आसपास निगरानी बढ़ाई दी गई है। हाई सिक्योरिटी जेल में वर्तमान में 212 के करीब हार्डकोर अपराधी बंद हैं, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और आनंदपाल गैंग के गुर्गे और राजू ठेहट की हत्या के आरोपी सहित कई गैंगस्टर बंद हैं।
मानेसर को हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार : मालूम हो कि हरियाणा की नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को मानेसर गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। पुलिस उसके कब्जे से एक पिस्टल, 3 कारतूस और मोबाइल जब्त किया था। हरियाणा में मोनू पर नूंह में हिंसा भडक़ाने के आरोप हैं। मोनू को जेल भेजने से पहले ही भरतपुर पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया था, इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था।
2023-09-22