कार्डियोलॉजी विभाग में आने वाले मरीजों को मिलेगी कतार से मुक्ति
जोधपुर। मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में आने वाले कार्डियक पेशेंट के लिए राहत की खबर है। हॉस्पिटल के कार्डियक विभाग में आने वाले पेशेंट को अब केवल दवा लिखवाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। हॉस्पिटल प्रशासन ने रेग्युलर दवाई चलने वाले कार्डियक पेशेंट को डायरी देने की व्यवस्था की है। इसी सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू होने की उम्मीद है। इसके तहत पेशेंट दवाई दवा काउंटर से लिखवा कर ले सकेगा। उसे लाइन में भी नहीं लगना होगा। डायरी व्यवस्था लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
एमडीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि डायरी का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इसी सप्ताह से यह व्यवस्था लागू होने की उम्मीद है। इससे डिपार्टमेंट में जोधपुर और आसपास के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों को दवाई लिखवाने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। समय की बचत के साथ उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़ेगा। आमतौर पर कार्डियक पेशेंट के लिए लंबी दवाई चलती है और केवल दवाई लिखवाने के लिए ऐसे मरीजों को लाइन में लगना पड़ता है डायरी व्यवस्था लागू होने के बाद उन्हें दवा लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। डायरी में एंट्री करवाने के बाद उन्हें दवाई मिल सकेगी।
बता दें कि मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में कार्डियक डिपार्टमेंट में रोजाना लगभग 350 के करीब मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। हर बार 40 से 50 नए मरीज होते हैं। इस डिपार्टमेंट में तीन डॉक्टर ही होने की वजह से यहां पर मरीजों की लंबी कतारें लगती है। मरीजों को इलाज के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। हाल ही में राज्य सरकार ने मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर सहित 20 पदों के सर्जन को भी मंजूरी दी है।