जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ग्रामीण इकाई ने मंगलवार को बिलाड़ा रेंज के बावड़ी नाका की क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पति जयप्रकाश को भी पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थर ढोने का कार्य चलने देने की एवज में क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज बिलाड़ा नाका बावड़ी एमएस अनोप ने दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई है। इस पर एसीबी जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया जो सही निकली। इस अपर आज पुलिस निरीक्षक अनु चौधरी के नेतृत्व में ट्रैप का आयोजन किया गया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी एमएस अनोप को पति जयप्रकाश सहित आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते पकड़ा।
2023-05-23