मालपुरा, 9 अगस्त । समीपवर्ती कस्बे पचेवर में करीब तीन महीने पहले किसानों को करोड़ों रुपए की चपत लगाकर फरार हुए 5 हजार रुपए के एक ईनामी व्यापारी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किया गया व्यापारी कस्बे में किसानों से उधार में चना, सरसों, गेहूं जैसी कृषि जींसें खरीदकर बिना भुगतान किए फरार हो गया था। व्यापारी के फरार होने की जानकारी मिलने पर गुस्साए किसानों ने थाने पहुंच प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर राहत दिलाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
इस मामले में टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान के सुपरविजन एवं पचेवर थानाधिकारी घासीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी प्रेमचन्द पुत्र मीठालाल जैन निवासी पचेवर एवं उसके सहयोगी आरोपी सतीश पुत्र प्रेमचन्द निवासी पचेवर को चौमूं से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पचेवर निवासी प्रेमचंद जैन पिछले कई सालों से कृषि जिन्स खरीदने का कारोबार करता था। किसानों से खरीदी गई कृषि जींसों को वह आगे बेचता था और फिर उसके बाद ही किसानों को भुगतान करता था, जिसका कोई ज्यादा लिखित में हिसाब नहीं था। किसानों को वह महज एक कागज की कच्ची पर्ची में हिसाब लिखकर देता था। कुछ दिन बाद व्यापारी के बताए अनुसार किसान पर्ची लेकर व्यापारी के पास जाता और अपने माल का भुगतान ले लेता था। व्यापारी के इस सिस्टम से किसानों में इसके प्रति विश्वास बन गया था। इस साल भी व्यापारी ने करीब 100-150 किसानों से करोड़ों रुपए की सरसों, गेहूं, चना आदि कृषि जींसें उधार में खरीदी थी, जिसका भुगतान किए बिना ही वह गत 2 मई को फरार हो गया था। किसानों द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस की तलाशी में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस की ओर से फरार व्यापारी पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा गहन तलाशी के बाद दोनों को आरोपियों को चौमूं से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
— विधायक ने कराया किसानों व व्यापारी में समझौता
इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने पचेवर पुलिस थाना पहुंचकर किसानों व व्यापारी के परिजनों के साथ मध्यस्थता करते हुए समझौता कराया। इस दौरान गिरफ्तार किए गए व्यापारी के परिजनों ने किसानों के बकाया भुतगात को जल्द से जल्द किए जाने को लेकर लिखित में भरोसा जताया है।