हवाई जहाज से उतरते ही दबोची साइबर ठगों की गैंग

Share:-

-सीआईडी क्राइम ब्रांच की थी लम्बे से समय से नजर

जयपुर, 4 सितंबर (ब्यूरो): हैदराबाद से राजधानी में साइबर ठगी करने पहुंची कुख्यात गैंग को पीएचक्यू की क्राइम ब्रांच ने साइबर ठगों की गैंग को धर दबोचा। हाईप्रोफाइल गैंग शहर बदलने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करती थी। टीम को उनकी भनक लगी तो जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। टीम अब उनसे पूछताछ कर वारदातों सहित पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार साइबरों ठगों पर क्राइम ब्रांच की लम्बे समय से नजर थी। गिरोह ने हैदराबाद से उड़ान भरी तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर जाल बिछाया। गैंग राजधानी में बड़ी वारदातों को अंजाम देने पहुंची थी। सोमवार सुबह 11 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुंची फ्लाइट से उतरे 7 क्रिमीनलों को टीम ने धर दबोचा।

क्या है गैंग का काम?
आरोपियों से हुई पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। गैंग एटीएम फ्रॉड से लेकर स्वैपिंग मशीन में चिप इन बिल्ड करना, मोबाइल और लैपटॉप हैकिंग कर मोबाइल को रिमोट पर लेकर खाते साफ करने सहित अन्य ठगी से जुड़ी है। गिरोह के निशाने पर ज्यादातर बाहरी राज्यों के लोग होते हैं। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने अभी भरतपुर के सायबरों ठगों को अपराधियों को अलवर और जयपुर से दबोचा था। इनके पास से एटीएम कार्ड, मास्टर कार्ड, बैंक पासबुक और चैक मिले।

इन्हीं से मिला इनपुट
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कमीशन पर पैसा निकालना और उसकी डिलीवर करने के काम की जानकारी दी थी। इनपुट के आधार पर पुलिस ने भरतपुर में कई ठिकानों पर दबिश दी, मगर ठग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हाल ही पकड़े गए ठगों से मिले इनपुट के आधार पर हैदराबाद से जयपुर पहुंची गैंग पर शिकंजा कसा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *