जयपुर, 4 सितंबर (ब्यूरो): सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट करने पर कमाई के लालच में आए दो जनों के खाते से ठगों ने ग्यारह लाख रुपए साफ कर दिए। मामले में अब बिंदायका और वैशाली नगर पुलिस जांच कर रही है।
बिंदायका पुलिस के अनुसार प्रताप मार्ग निवासी अभिजीत के पास सोशल मीडिया पर मैसेज आया था। मैसेज लाइक-कमेंट कर पार्ट टाइम जॉब से पचास रुपए प्रति लाइक कमाने का झांसा देकर ठगों ने डील की। शातिरों ने उसे कुछ दिन पैसा भी दिया तो उसे विश्वास हो गया। बाद में ठगों ने कमाई को डिजिटल अकाउंट में जमा करवाकर क्रिप्टो करेंसी में तब्दील करने का झांसा दिया। आरोप है कि इसी बीच ठगों ने उसके खाते से करीब चार बार में साढ़े आठ लाख रुपए साफ कर ब्लॉक कर दिया। इसी प्रकार वैशाली नगर निवासी विनोद कुमार के पास खाते में 25 हजार रुपए जमा होने का मैसेज आया। पीडि़त ने चैक करने के लिए लिंक पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि खाते से करीब ढाई लाख लाख रुपए साफ हो गए। पुलिस अब प्रकरणों की जांच कर रही है।
2023-09-05