अवैध पैट्रोलियम पदार्थ उत्पाद बरामदगी को लेकर 4 जनों पर मामला दर्ज, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Share:-

भादरा,12 अक्तूबर : क्षेत्र के गांव करणपुरा की रोही में एक फैक्ट्री से अवैध पैट्रोलियम उत्पाद बरामदगी को लेकर चार जनों के विरुद्ध भादरा पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है। गांव करणपुरा की गार्गी ऑयल कंपनी फैक्ट्री में लगभग 80 हजार लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ का भंडारण एवं विक्रय किए जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा बुधवार को मारे गए छापे के बाद यहां से बरामद व जब्त 80,000 लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ व उपकरण के संबंध में मौका पर कार्रवाई के दौरान एक जने राजेश कुमार (29)पुत्र रणधीर जाति जाट निवासी हिसार (हरियाणा)को गिरफ्तार करते हुए भादरा पुलिस थाना में बुधवार की देर रात भादरा पुलिस उपाधीक्षक सुभाष गोदारा की ओर से 4 जनों राजेश कुमार पुत्र रणधीर निवासी आर्यनगर हिसार (हरियाणा), रंजन कुमार पुत्र मदनलाल निवासी वार्ड नंबर 20 भादरा, रमेश कुमार पुत्र हरिराम वार्ड नंबर 23 भादरा व सतवीर जिन्दल निवासी आदमपुर जिला हिसार ( हरियाणा) के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 सहित अन्य में मामला दर्ज कराया गया है।
मामले की आगे की जांच प्रहलादचन्द्र उप निरीक्षक द्वारा जारी है। पुलिस उपाधीक्षक गोदारा ने हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के टैलीफोन निर्देश पर इस फैक्ट्री पर छापे की यह कार्रवाई की थी जिसमें 80 हजार लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ का भंडारण व फैक्ट्री में 3 टैंकर एवं 2 डिस्पेशिंग यूनिट मशीन के माध्यम से तेल का विक्रय किया जा रहा था। बाद में पुलिस ने मौके पर जिला रसद अधिकारी को भी बुलाया। जिला रसद अधिकारी विनोद कुमार व उनकी टीम से वहां मिले पैट्रोलियम पदार्थ की जांच करवाई गई थी ।

लकड़ी तस्करों के विरूद्ध वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 300 क्विंटल लकड़ी जब्त
भादरा,12 अक्तूबर : उपवन संरक्षक हनुमानगढ़ के निर्देशन में गठित गश्ती दल ने बुधवार को गांव डूंगराना में बस स्टैंड के निकट लकड़ी तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना टी.पी. प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों का परिवहन करते एक ट्रक व एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया है।
सीजशुदा ट्रक में अनुमानित 260 क्विंटल पंचमेल सब्ज लकड़ी की गुटके व ट्रैक्टर-ट्रॉली में अंदाजन 40 क्विंटल राजस्थान राज्य पुष्प रोहिड़ा की सब्ज चीरी हुई लकड़ी बरामदगी की गई है। मौके से ट्रक चालक यासीन निवासी नोहर व ट्रैक्टर चालक मिन्दर निवासी मलवास को गिरफ्तार किया गया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी भादरा अनूप कुमार शर्मा ने बताया कि लकड़ी तस्कर राजस्थान से अवैध रूप से बिना टी.पी. प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियां हरियाणा ले जा रहे थे। वन अपराध में लिप्त वाहनों को सीज किया गया है व वन अपराध में लिप्त आरोपितों के विरूद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई प्रारंभ की है व अनुसंधान जारी है।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल द्वारा नियमित रूप से लकड़ी तस्करों व अन्य वन अपराध में लिप्त अपराधियों की धर-पकड़ का कार्य जारी रहेगा। इस कार्रवाई में सहायक वनपाल सुशील शर्मा, हंसराज व वनरक्षक अनिल, आजाद, राजचन्द्र भी शामिल थे।

वन विभाग टीम द्वारा सीज ट्रक व ट्रैक्टर-ट्राली। (नियामत)

————————————————–

कीटनाशक का छिड़काव करते समय किसान की मौत, पत्नी की तबीयत नाजुक
बीकानेर, 12 अक्तूबर (प्रेम) : बीकानेर जिले के महाजन में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव करते समय एक किसान व उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने से दोनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां किसान की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर है।
सी.आई. गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि बडेरण निवासी किसान रामप्रताप जाट व उसकी पत्नी इमारती देवी खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। कीटनाशक के असर से दोनों की तबीयत खराब हो गई, दोनों को बेहोशी की हालत में परिजन बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान किसान रामप्रताप जाट ने दम तोड़ दिया।

उसकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर सी.आई. विश्नोई ने पीबीएम पहुंचकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नाबालिग पुत्री को स्कूल जाते समय उठा ले जाने की धमकी देने का आरोप ,मामला दर्ज
श्रीविजयनगर, 12 अक्तूबर (छाबड़ा):विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग …

अवैध हथियार के साथ एक काबू
झुंझुनूं, 12 अक्टूबर (अमित भारद्वाज): आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत सिंघाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिंघाना थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि बुहाना मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जिसको उक्त हथियार के लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो लाइसेंस नहीं होने पर राहुल उर्फ रोमियो पुत्र रविंद्र निवासी बहरोड़ को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद कर लिया।

भगवान के घर चोरी
-बुहाना के सागवा गांव के मंदिर में चोरी
झुंझुनूं, 12 अक्टूबर (अमित भारद्वाज): चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि उन्होंने भगवान के घर में यानि मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मामला झुंझुनूं में हरियाणा राज्य की सीमा से सटे क्षेत्र बुहाना थाना इलाके के सागवा गांव का है। जहां चोरों ने मंदिर के दान पात्र को तोडक़र हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर मंदिर में आए। उन्होंने भगवान शिव के धोंक लगाकर फिर मंदिर का दानपात्र को उठाकर ले गए। चोर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे। सूत्रों के अनुसार, घटना की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है चोर ने किस भी तरह का खौफ नहीं है। वे आराम से मंदिर में आए और दानपात्र लेकर फरार हो गए। चोरों को इस बात का भी डर नहीं कि उनकी यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है। ग्रामीणों की शिकायत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *