धौलपुर 12अक्टूबर संजय जगरिया। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर धौलपुर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर धौलपुर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिले में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गई। जो 15 अक्टूबर को जिले में पहुंचकर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए काम करना शुरू कर देंगी। धौलपुर जिले के एक ओर मध्य प्रदेश, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का बॉर्डर होने से चेक पोस्ट पर नाकाबंदी शुरू करा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह राजावत के सुपरविजन में जिलेभर में सभी थानों की पुलिस गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान ऑडेला चौकी पर सीओ सिटी सुरेश सांखला को एक कार से 28 लाख रुपए मिलने के बाद उन्हें जब्त कर इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना दी गई है। सीओ सिटी ने बताया कि पैसे लेकर जा रहे कार सवार युवकों से पैसों को लेकर पूछताछ भी की गई है। बुधवार से शुरू की गई नाकेबंदी के दौरान जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा धौलपुर बाडी रोड पर आठमील और खानपुर मोड पर पुलिस की नाकाबंदी और सघन चैकिंग अभियान का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव प्रकिया सम्पन्न कराने के लिए धौलपुर पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है। बदमाश एवं चुनाव प्रकिया को किसी भी प्रकार से प्रभावित करने की कोशिश करने वाले पुलिस की रडार पर रहेंगे।
देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
धौलपुर12 । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। धौलपुर जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक सागरपाड़ा जीटी रोड पर अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद टाउन चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा को पुलिस टीम के साथ मौके पर रवाना किया गया, जहां पुलिस की टीम को देखकर आरोपी भागने लगा। पीछा करने के बाद पुलिस की टीम ने मौके से भाग रहे आरोपी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पाल सिंह (23) पुत्र लाखन सिंह निवासी हथियाखार थाना सदर बताया। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर मंगतूराम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपों से हथियार की खरीद फरोख्त लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानलेवा हमले के 5 आरोपी गिरफ्तार
धौलपुर। कंचनपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक महीने से फरार चल रहे थे। आरोपियों ने 6 सितंबर को लखेपुरा गांव में एक महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की थी। लाठी और फरसों से किए गए जानलेवा हमले में महिला सहित कई लोग घायल हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर को महिला माया देवी घरेलू सामान लेने दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान गांव के आरोपी पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसे बचाने पहुंचे महिला के परिजनों को भी लाठी और फरसे से घायल कर दिया। जिस मामले में महिला के भतीजे मंगल सिंह ने थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों को कंचनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। हत्या प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के पंचम (36) पुत्र नत्थीलाल, श्रीराम (34) पुत्र नत्थीलाल, रामजस (35) पुत्र नत्थीलाल, कुलदीप (26) पुत्र चन्द्रभान और पाला उर्फ विश्वदीप (21) पुत्र चन्द्रभान को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।