जयपुर, 12 अक्टूबर (ब्यूरो): चाकसू इलाके में एक नाबालिग से रेप और एयरपोर्ट इलाके में नर्सिंगकर्मी महिला से दोस्ती गांठकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी और नर्सिंगकर्मी महिला ने पैसे हड़पने का भी आरोप लगाया है।
थाना-चाकसू
पुलिस के अनुसार सांगानेर सदर निवासी व्यक्ति परिवार सहित सो रहा था। रात करीब 1 बजे वह उठा तो 16 वर्षीया बेटी गायब होने से सनसनी फैल गई। पड़ोसियों की मदद से बच्ची को तलाशने निकले तो करीब 2 बजे वह बदहवास हालत में मिली। बच्ची ने बताया कि रात करीब 12 बजे टॉयलेट के लिए बाहर निकली तो पड़ोसी उसे डरा-धमकाकर ले गया और दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पहले भी उसे ब्लैकमेल कर रेप कर चुका है।
थाना-एयरपोर्ट
पुलिस के अनुसार 28 वर्षीया महिला नर्सिंगकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार मई-2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी एक लडक़े से दोस्ती हुई। शातिर ने खुद को बड़ा अधिकारी बताकर दोस्ती गांठी और पीडि़ता को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने का झांसा दिया। उसने 17 मई 2023 को मालवीय नगर स्थित होटल में शादी का झांसा देकर रेप किया। बाद में उसने कर्जा होने की कहकर 1 लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
हथियार सप्लायर दबोचा, खरीदार मौके से फरार
जयपुर, 12 अक्टूबर (ब्यूरो): सीएसटी टीम ने घेराबंदी कर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है कि जबकि खरीदार मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस उससे पूछताछ कर हथियार खरीद-फरोख्त सहित पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार हथियार तस्कर के बारे में मानसरोवर इलाके में सप्लाई के इनपुट मिले थे। पुलिस घेराबंदी के बीच हथियार सप्लाई करने पहुंचे तस्कर राहुल गुर्जर निवासी गोपालन नगर खातीपुरा जयपुर को दबोचकर कब्जे से 1 पिस्टल और बाइक बरामद कर ली। उसने पूछताछ में कबूल किया है कि वह बिट्टू उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह के मार्फत पिस्टल सप्लाई करनी थी।
खतरा भांपकर भागे
जानकारी के अनुासर आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ बिट्टू हथियार खरीदने वाले को साथ लेकर पिस्टल लेने पहुंचा था। इसी बीच उसे खतरा महसूस हुआ तो मौका लगते ही बाइक छोडक़र दोनों फरार हो गए। इसी बीच हथियार सप्लायर राहुल फरार होता उससे पहले पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अब अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।