पावटा, 09 अगस्त, स्वर्गीय राम सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम में 95 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्त दाताओं को आयोजन कर्ताओं द्वारा सम्मान पत्र एवं हेलमेट भेंट किए गए। इस दौरान 325 लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। 90 लोगों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान चतरपुरा श्याम मंदिर के संत सत्यनारायण भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल जाट, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा, विक्रम सिंह शेखावत, करण सिंह शेखावत, दाताराम गुर्जर, विकास गुर्जर, कृष्ण दहिया, शिवपाल गुर्जर, रामस्वरूप सिंह, गोवर्धन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। पवन शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में नई प्रेरणा देने का कार्य करते हैं निश्चित तौर पर मानव सेवा में चिकित्सा शिविर और रक्तदान शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए। आयोजक अजय सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों एवं चिकित्सा टीम का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन व आभार व्यक्त किया ।
2023-08-09