JAIPUR NEWS: गहलोत सरकार ने मृतक इकबाल के परिजनों को 50 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी दी

Share:-

-9 आरोपी गिरफ्तार, विरोध में बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात

-सोशल मीडिया ने विदेशों तक पहुंचाई सूचना

जयपुर, 30 सितंबर (ब्यूरो): सुभाष चौक इलाका स्थित रावल जी का बाग में शुक्रवार देर रात दो बाइकों की आपसी भिड़ंत के बाद हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, शनिवार को घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हजारों की संख्या में लोग सडक़ों पर एकत्र हुए। बेकाबू भीड़ ने चारदीवारी के छोटे-बड़े सभी बाजार बंद करा दिए। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने एसटीएफ, ईआरटी, क्यूआरटी, आरएसी और लाइन का जाब्ता तैनात किया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश और कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

शनिवार को मृतक इकबाल (18) के भाई फूटा खुर्रा, नमदरी का मोहल्ला रामंगज निवासी अब्दुल मजीद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह इकबाल के साथ अपनी नानी के घर जयसिंहपुरा खोर हसन नगर से घर आ रहा था। इसी बीच गंगापोल के रास्ते में श्री नाथ लड्डू की दुकान के सामने रावल जी का बाग में एक दर्जन से अधिक लोगों ने मारपीट की। इकबाल के सिर पर सरियों से वार किया। उसे घायल कर वे भाग गए। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने इकबाल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवादी ने लखन, राहुल, निखिल और आदित्य समेत 8-10 लोगों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

कमिश्नर ने बताया कि 15 लोगों को डिटेन किया है, जिनमें से 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है। पुलिस ने समय रहते पूरा मामला कंट्रोल कर लिया। हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी की जा रही है। वहीं, आदर्श नगर विधायक रफीक खान और किशनपोल विधायक अमीन कागजी मृतक इकबाल के घर पहुंचे और सरकार की ओर से 50 लाख रुपए मुआवजा राशि, एक परिजन को संविदा पर नौकरी और डेयरी बूथ देने की घोषणा की। देर रात कलेक्टर ने मुआवजा राशि का चेक जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *