57 विभुतियों को 15 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2023 “और 18 युवा प्रतिभाओं को दिया जायेगा “ समर्पण युवा जाग्रति 2023” अवार्ड….
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित राजस्थान की अग्रणी समर्पण संस्था द्वारा रविवार 22 अक्टूबर को ’’समर्पण समाज गौरव 2023 “ अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा। यह समारोह दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के सियाम ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
समारोह में देशभर से चयनित 57 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2023 ’’ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कुल 15 श्रेणियों में दिये जाने वाले अवार्ड में प्रेरक विभूति श्रेणी में 1 को मरणोपरान्त “प्रेरक विभूति “ , समाज सेवा के क्षेत्र में 10 को ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में 7 को ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में 2 को ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ’’, चिकित्सा में 4 को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में 3 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में 4 को “ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम “ खेल में 2 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 2 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 4 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 6 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 4 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 3 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में 3 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में 2 को “महर्षि पतंजलि “ के नाम से “ समर्पण समाज गौरव 2023 “ अवार्ड दिया जायेगा।
इसके साथ ही 18 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2023 “ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कृषि विपणन राज्य मंत्री माननीय श्री मुरारी लाल मीना होगें और अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक सायबर क्राइम श्री रवि प्रकाश मेहरडा करेंगे ।
विशिष्ट अतिथि माननीय श्री प्रशान्त बैरवा ( विधायक, निवाई ), डॉ. बी. एल. जाटावत ( सेवानिवृत्त आईएएस व प्रधान पथ प्रदर्शक, समर्पण संस्था), डॉ. संजय बियानी ( निदेशक, बियानी ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज ), श्री बनवारी लाल बैरवा ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे एम्पलॉइज एसोसिएशन ), जनाब मोहम्मद इक़बाल खान ( सीईओ, दी राजलक्ष्मी महिला अर्बन कॉआपरेटिव बैंक ),श्री मधुसूदन दाधीच ( तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विशेषज्ञ, राजस्थान सरकार ), श्री आर. एस. बैरवा ( सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग), श्री प्रमोद कुमार गोयल ( प्रबन्ध निदेशक, सफ़ारी ग्रुप),श्री बलवीर बंशीवाल ( व्यवसायी, जे. के. पेट्रोलियम), श्रीमती सुनिता दामिनी ( समाज सेविका व व्यवसायी) होंगे ।
इसी तरह डायमन्ड स्पोन्सर अतिथि श्री प्रमोद चौरडिया जैन (संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान ),श्री मदन लाल वर्मा ( भवन निर्माता, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी व विशिष्ट सलाहकार, समर्पण संस्था ), डॉ. राकेश कुमार सिंह ( निदेशक, USS Pesticon Pvt. Ltd. व मुख्य संरक्षक ,समर्पण संस्था ), श्रीमती पुर्णिमा पाठक शर्मा ( लेखिका व समाज सेविका, अजमेर), श्री कमलेश बैरवा ( समाजसेवी व सिविल कॉन्ट्रैक्टर ),श्री राम बाबू वर्मा ( समाजसेवी, सवाईमाधोपुर ) होंगे ।गोल्ड स्पोन्सर अतिथि श्री रिम्मु खण्डेलवाल ( एक्सपोर्ट व्यवसायी व संस्थापक, रिम्मु फॉउन्डेशन ) होंगे ।
मंच संचालन कला व संस्कृतिकर्मी श्री गौरव शर्मा ( दूरदर्शन समाचार वाचक व वॉयस ऑवर आर्टिस्ट ) करेंगे ।