निम्बाहेडा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ टीम ने निंबाहेडा जिला अस्पताल में कार्यरत गायनिक सर्जन डॉक्टर रितेश जैन को रिश्वत लेते धरा है। चिकित्सक को घर पर मरीज के परिजन से 4500 रुपए लेते हुए चित्तौड़गढ़ एसीबी टीम ने प्रार्थी मरीज परिवार की शिकायत पर मौके से गिरफ्तार किया। बताया गया कि निंबाहेड़ा जिला अस्पताल में कार्यरत गायनिक सर्जन डॉक्टर रितेश जैन ने बुधवार को निंबाहेड़ा निवासी वसीम नाम के एक शख्स की पत्नी की डिलीवरी करवाई थी, लेकिन डिलिवरी से पहले डॉक्टर ने मरीज के परिजन से सौदा कर लिया था कि उसे पत्नी के ऑपरेशन के लिए 5500 रुपए नकद देने होंगे, जिसमें उन्होंने घर पर रात को बुला कर प्रार्थी से 1000 रुपये ले लिए। गुरुवार को डॉक्टर हाफ-डे लेकर घर चला गया। गुरुवार शाम करीब 3 बजे वसीम को बाकी 4500 रुपए डॉक्टर के घर देने जाना था, लेकिन उसने चित्तौड़गढ़ एसीबी को सूचना दे दी। जिससे चित्तौड़ गढ़ एसीबी ने रंगे हाथ डॉक्टर को पकड़ने की प्लानिंग की। जिस में प्रार्थी वसीम डॉक्टर के घर पर पहुंच कर जैसे ही 4500 रुपए देता है।डॉक्टर रितेश जैन को चित्तौड़गढ़ एसीबी के एडिशनल एसपी कैलाश सिंह सांदू, सीआई दयाल सिंह चौहान और टीम गिरफ्तार कर लेती है।
2023-03-23