फिल्मी स्टाइल में पलटा टेंपो 10 से अधिक घायल 1 की हालत गंभीर,पिकनिक मनाने जा रहे थे सभी

Share:-

जयपुर जिले के चौमूं उपखंड क्षेत्र के रेनवाल थाना इलाके में दांतारामगढ़-सीकर हाईवे पर सवारियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस और रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेनवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर ने बताया कि टेंपो में सवार लोग हरसोली गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए हुए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए एक वाटर पार्क में जा रहे थे। इस दौरान जोबनेर सर्किल से रेनवाल-दांतारामगढ़-सीकर रोड पर नदी के घुमाव क्षेत्र में अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया, जिससे टेंपों में बैठे हादसे में पूजा (30) पत्नी अर्जुनलाल रेगर, गुरुवचन (10) पुत्र दुर्गालाल, गुलशन (13) पुत्र दुर्गालाल रेगर, मोहनी देवी (55) पत्नी मालीराम रेगर निवासी टांकरडा (चौमूं), जीत (28) पत्नी रामगोपाल रेगर निवासी अणतपुरा, लक्ष्मा देवी (40) पत्नी ईश्वरलाल, रीना (22) पुत्री ईश्वरलाल रेगर निवासी हरसोली, यसोदा देवी (28) पत्नी बृजपाल रेगर, लक्ष्मी देवी (50) पत्नी जीवाराम रेगर, रवीना (11) पुत्र बृजपाल रेगर निवासी आभास के रहने वाले हैं।
सभी लोग घायल हो गए। घायलों को रेनवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पूरणमल रेगर निवासी टांकरड़ा (चौमूं) को जयपुर रेफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *