चिकित्सक ने रेडियोलोजिस्ट को मारे थप्पड़, रामगढ पचवारा उप जिला हॉस्पिटल में हंगामा

Share:-

बाद में माफी व राजीनामा

लालसोट,3 जून : प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीना के निर्वाचन क्षेत्र लालसोट के रामगढ पचवारा कस्बे में उप जिला हॉस्पिटल में चिकित्सकों के बीच बदतमीजी, मारपीट व हंगामे की नौबत जा पहुंची, इस दौरान एक चिकित्सक ने वहां कार्यरत रेडियोलोजिस्ट को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उप जिला हॉस्पिटल में रेयियोलोजिस्ट हिमांशु शर्मा जब हाजरी के लिए प्रभारी डॉ. लखन मीना के कक्ष में पहुंचे वहां मरीजों की जल्दी सोनोग्राफी करने की बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, इसी दौरान प्रभारी के भाई एवं उप जिला हॉस्पिटल में ही कार्यरत डॉ. शिवचरण मीना ने कथित रुप से रेयियोलोजिस्ट को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। हंगामा होता देख मौके पर अन्य चिकित्सक एवं मरीज भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद डॉ.हिमांशु शर्मा ने रामगढ पचवारा पुलिस थाने पर पहुंच कर एक परिवाद जा दिया, इसके कुछ देर बाद ही प्रभारी डॉ. लखन मीना ने भी थाने पर पहुंच कर रेडियोलोजिस्ट के खिलाफ एक परिवाद दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बीसीएमओ डॉ. धीरज शर्मा भी रामगढ पचवारा जा पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों बयान दर्ज किए। बाद में उनकी मौजूदगी में दोनो ही पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। बीसीएएमओ ने मीडिया को बताया कि दोनो पक्षों की बात सुनी है, आवेश में आ कर यह घटना हुई है, संबधित चिकित्सक ने लिखित माफीनामा दिया है और दोनो ही पक्षों ने भविष्य में इस तरह की घटना नही होने के लिए आश्वस्त किया है। राजीनामा होने के बाद थाने में दोनो ही पक्षों ने कोई कार्रवाई नही चाहने के लिए थाने में भी लिखित में दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *