ओम नमः शिवाय प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Share:-

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी,शिक्षा और अनुशासन के महत्व को बताया

खैरथल: कस्बे के आनन्द नगर कालोनी में स्थित स्वामी ध्यानगिरि आश्रम (शिवालय) में शुक्रवार को आश्रम के संत स्वामी गोविन्दगीरी महाराज के सानिध्य में स्वामी गोपालगिरि महाराज का 18 वां बरसी उत्सव के तहत विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बहराणा साहिब का आयोजन किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया की शुक्रवार शाम 6 बजे पुरुस्कार वितरण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाशिवरात्रि को आयोजित ओम नमः शिवाय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा ने बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व है। शिक्षा और अनुशासन एक दूसरे के पूरक हैं। हमें अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, ताकि आने वाले भविष्य में हम देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। साय 8 बजे आरती के बाद रात्रि 8:30 बजे बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में झुलेलाल सेवा मंडल की ओर से बहराणा साहिब का आयोजन कर झुलेलाल भगवान की ज्योत प्रज्वलित की गई। इस दौरान भजन कार्यक्रम में बाबा दयालदास प्रदनानी, मन्नू मंघवानी, तुलसीदास भूरानी, नारू रोघा, किशोर माखीजा, प्रेम प्रदनानी,भीष्म माखीजा, धर्मदास तलरेजा, मयंक, कल्याण चंद,दीपू लालवानी, देवीदास गिदवानी,रोशन लालवानी, गुड्डा मुंजवानी,कमल लालवानी,दीपू ज्ञानवानी ने भजनों की प्रस्तुति से सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। रात्रि 10 बजे आरती के बाद पल्लव पाकर बरसी महोत्सव का समापन कर झूलेलाल सेवा मंडल की ओर से छेज, डांडिया एवं सिंधी नृत्य पेश किए गए। कार्यक्रम में किशनगढ़बास पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान झुलेलाल की ज्योत के दर्शन कर सभी संत महात्माओं की प्रतिमाओं के दर्शन कर एवं मत्था टेककर मनोती मांगी। इस दौरान स्वामी गोविन्दगीरी महाराज ने पुलिस सब इंस्पेक्टर मेनका वरदानी को साफ़ा व शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकुमार दादवानी ने किया। कार्यक्रम में कस्बे सहित जोधपुर, बीकानेर, राजकोट, बाड़मेर, कच्छ, भुज,जयपुर के सैकड़ों श्रद्धालुओ ने उत्सव में भाग लिया। इस दौरान समाजसेवी लालचंद रोघा,गोसेवक जे.बी.मंघाराम,गोपालदास पेशवानी,पार्षद जाजन मुलानी,जेठानन्द लखानी, नत्थूमल रामनानी, महेश आडतानी,घनश्यामदास भारती, धर्मदास गनवानी,महेश आडतानी,अर्जुन बाबानी, घनश्याम बच्चानी,प्रेम प्रदनानी,मुरलीधर मनवानी, सत्या मंघवानी,राजू गनवानी, बोनी जायवानी,पीकू लालवानी,बबन गुरनानी,राजा कटारिया, योगेश कोडवानी,बाबूलाल गोरवानी, लक्ष्मण कटारिया, देवानंद रेलवानी,विक्की कटारिया,बाबू लालवानी, सतीश गुप्ता, लेखराज प्रदनानी ने व्यवस्थाओं को बनाये रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *