प्रदर्शनकारी जिद पर, वार्ता का असर नहीं
नदबई, 24 अप्रैल : प्रदेश के भरतपुर जिले में सैनी समाज की ओर से 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आगरा-जयपुर राजमार्ग पर अरोंदा के समीप चक्का जाम कर आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। मामलें में प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील व बाद में मोबाइल पर संघर्ष समिति सदस्यों से हुई वार्ता का प्रदर्शनकारियों पर असर नहीं पड़ा। जेल से रिहा होने के बाद संघर्ष समिति संयोजक मुरारीलाल सैनी सहित अन्य सदस्यों ने आंदोलन स्थल पर पहुंच समाज के लोगों से वार्ता करते हुए राजमार्ग से करीब 500 मीटर दूर खेत में सभा करने व जाम हटाने का सुझाव दिया। लेकिन, राजमार्ग से जाम हटाने की बात पर सैनी समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सैनी समाज के लोग मौके पर ही प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों को बुलाने व वार्ता करने की जिद पर अड़ गए। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदबई क्षेत्र के गांव अरोंदा के समीप जाम लगा रहा।
उधर, प्रदर्शनकारियों के विरोध को देख संघर्ष समिति संयोजक सहित सदस्यों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिसके चलते संघर्ष समिति संयोजक नाराज होते हुए आंदोलन स्थल से चले गए। हालंाकि, बाद में संघर्ष समिति सदस्य व समाज के लोग मनाते हुए संयोजक को आंदोलन स्थल पर ले आए। बाद में लंबी खींचातान के मुख्यमंत्री से वार्ता को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। लेकिन, लोगों के विरोध को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से जाम हटाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदबई क्षेत्र के गांव अरोंदा के समीप सैनी समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार देर शाम जाम लगा दिया। संभागीय आयुक्त संावरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला एसपी श्याम सिंह लगातार सैनी समाज के लोगों से वार्ता करने का प्रयास कर रहे।
संघर्ष समिति संयोजक का किया अभिनंदन
आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन दौरान सैनी समाज के लोगों की जिद को देखते हुए जिला प्रशासन व सीएमओ कार्यालय से पहुंची लीगल एडवाइजर टीम के सहयोग से संघर्ष समिति संयोजक सहित अन्य सदस्यों को रिहा कराया गया। जेल से रिहा होने व आन्दोलन स्थल पर संघर्ष समिति संयोजक को पहुंचने पर समाज के लोगों में जोश नजर आया। युवाओं ने संघर्ष समिति संयोजक को कंधो पर उठाते हुए हाइवे पर जुलूस निकाला। बाद में आंदोलनस्थल पर माला व साफा पहनाते हुए संयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत किया।