पुराने पेड़ की शाखा मकान पर गिरी -दो दिन से बिजली गुल

Share:-

जयपुर,7 अप्रैल (ब्यूरो): बुधवार और गुरुवार की रात आए तेज अंधड़ में जौहरी बाजार स्थित कुंदीगरों के भैरुजी का रास्ता(केजीबी)में एक पुराना पेड़ की बड़ी शाखा टूटकर मकान पर गिर गई। गनीमत रही इससे कोई जन हानि नहीं हुई, मगर मकान में दरारें और दीवारें टूट गई। रात में भय के मारे वहां रहने वालों ने दूसरे स्थान पर शरण ली।
केजीबी के रास्ते में पहले चौराहे के पास कठियारों का कुंआ हैं। उससे लगता 250-300 साल पुराना पीपल का पेड़ हैं। पेड़ की कुछ शाखाएं कुछ समय से कमजोर होकर झुक गई थी। पहले भी दो बार उसकी शाखाएं टूट चुकी हैं। इसके बाद भी उस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। गुरुवार तडक़े आए अंधड़ से शाखा मकान पर गिर गई।
उस मकान में रहने वाले विक्रम चौरडिय़ा ने बताया कि रात में एकाएक हुए धमाके से भयभीत हो गए। पहले तो समझ में आया कि क्या हुआ। सुमित गोलछा ने बताया कि पेड़ पहले बिजली के तारों पर गिरा था। इससे आसपास के मकानों की बिजली गुल हो गई। बिजली आज दिन तक नहीं आई हैं। लोग परेशान हैं।

वहां दुकानदार मनीष मेहता ने बताया कि शाखा गिरने के बाद पुलिस ने रास्ता बैरिकेट लगाकर रास्ता बंद कर दिया। नगर निगम वालों को बुलाया गया और शाखा को काटा, लेकिन उस शाखा में मधु मक्खी का छत होने से व्यवधान आता रहा। के्रन भी मंगवाई गई। शुक्रवार को गिरी हुई शाखा को काट दिया गया और आवागमन शुरू हो गया। मगर कुछ मकान अब भी अंधेरे में हैं।
बिजली के लिए नया पोल लगाने को लेकर विवाद हो गया। बिजली का पोल लगाने को लेकर वहां रहने वाले विरोध कर रहे हैं। उनका कहना हैं संकरे रास्ते में पोल लगाने से परेशानी होगी। इसके बजाए इन्हें भूमिगत किया जाना चाहिए। इस कारण वे लोग अभी अंधेरे में हैं।
पार्षद कुसुम यादव का कहना हैं कि संकरे रास्ते में पोल लगाना उचित नहीं हैं। इसके बजाए तो एंगल से तार खींचकर बिजली चालू करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *