ग्राम पंचायत पवांलिया स्थित श्री राधा विष्णु गौशाला में आगामी 24 जुलाई को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मासिक गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम गौ सेवा समिति, जयपुर के तत्वावधान में किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत पवांलिया के सरपंच श्री रामराज चौधरी तथा भक्तमंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ श्री राधा विष्णु गौशाला समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता भी रहेगी।
इस पावन अवसर पर गौशाला में रह रही गायों के लिए हरा चारा, लाडू, गुड़, सूखा चारा आदि सामग्री का वितरण किया जाएगा। श्री श्याम गौ सेवा समिति की ओर से पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत यह सेवा भाव पूर्ण आयोजन संपन्न होगा।