Haryana Election Result: PM मोदी बोले- हरियाणा में BJP की जीत लोगों ने कमल-कमल कर दिया
Haryana Election Result: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों (Haryana Assembly Election 2024) के नतीजे सामने आ गए है। प्रदेश में लगातार तीसरी बार बीजेपी (BJP) सरकार बनाने में सफल रही है। बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस (Congress) के खाते में 37 सीटें गई है। इसके अलावा INLD को 2 और 3 सीटें अन्य के खाते में हैं। हरियाणा में बीजेपी को मिली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीजेपी मुख्यालय (BJP Office) पहुंचे हैं। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने एक बार फिर कमाल कर दिया और कमल-कमल कर दिया।
‘लोगों ने कमाल कर दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘’जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा’। हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया। आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी का दिन। मां कात्यायनी विराजमान हैं हाथ में कमल लिए हुए एक शेर, वह हम सभी को आशीर्वाद दे रही है, ऐसे पवित्र दिन पर, हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है।”