पायलट ने किया मोबाइल से रलावता की सभा को सम्बोधित

Share:-

अजमेर 23 नवम्बर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता के समर्थन में हसबैण्ड स्कूल के आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोबाइल के जरिये माइक से कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि आपसे मिलने का वादा है पक्का में आऊंगा जरूर। लेकिन साथियों महेन्द्र को जीत के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है। वह बहुत लम्बे समय से क्षेत्र में जनहित के कार्य कर रहे है।

पायलट ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा कि अजमेर से मुझे बहुत प्यार है और मैं चाहता हूँ कि सच्चा जनसेवक ही यहाँ से चुनाव जीते। कांग्रेस परिवार एक ही है इसलिए किसी तरह के बहकावे में नही आयें। उन्होने सभा में मौजूद सभी लोगो का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर रलावता ने आरोप लगाया कि पायलट साहब अपने क्षेत्र अजमेर में आना चाहते थे। जिसके लिए हमने निर्वाचन विभाग से परमिशन मांगी थी और नियमानुसार राषि भी जमा कराई थी। लेकिन षडयंत्र के तहत पायलट को अजमेर में सभा नही करने दी गई। देश के प्रधानमंत्री को किशनगढ़ में आराम करने की क्या जरूरत थी जबकि उनकी सभा यहाँ पर नही थी, जिसके कारण सचिन पायलट के हैलीकॉप्टर को परमिशन नही दी गई। लोकतंत्र में यह राजनीति अच्छी नही है। जिसे जनता समझती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता अवश्य चुकायेगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन, प्रताप यादव, प्रद्युमन सिंह, कमल बाकोलिया, गजेन्द्र सिंह रलावता, नौरत गुर्जर, हमीद चीता, बनवारी लाल शर्मा, मुन्नवर कायमखानी, गुलाम मुस्तफा, मनीष शर्मा, लोकेश चारण, मीनाक्षी यादव, विजय लक्ष्मी, मंजू बलाई, नीलम सबलानिया, रागिनी चतुर्वेदी, प्रभुदयाल आदि ने सम्बोधित किया। मंच का संचालन पार्षद विपिन बैंसिल ने किया।

विकास करायेगें पुष्कर क्षेत्र को सिरमौर बनायेगें- डॉ. बाहेती
चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन डॉ.बाहेती जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
अजमेर 23 नवम्बर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने गुरूवार को जन आशीर्वाद यात्रा की। जिसमे ग्राम व ढ़ाणी में पंहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा फूल माला, जयकारों व उत्साह के स्वागत किया, विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के ग्राम बड़गांव, लाड़पुरा, सेदरिया व दौराई आदि में चुनाव प्रचार के अन्तिम दिवस नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क कर संबोधित किया। बाहेती ने कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में आप सभी के अनुरूप विकास करवाकर पुष्कर क्षेत्र को सिरमौर बनाने का कार्य करूंगा। आपका एक वोट चुनाव में इस बार पुष्कर क्षेत्र में परिवर्तन लेकर आएगा और विकास व उन्नति को स्थापित करेगा, 25 दिसंबर को चुनाव चिन्ह बाल्टी पर बटन दबाकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान मेहराज खान, महेन्द्र सिंह कडैल पूर्व प्रधान, रमजान खान, आनन्दी लाल शर्मा पूर्व सरपंच, घनश्याम सिंह पूर्व सरपंच, नसरू खाँ देशवाली पूर्व सरपंच, नवाब खान दौराई, शरीफ खान, कृष्णावतार भंसाली, विक्रम सिंह, अरविन्द पारीक, रामलाल गुर्जर, बोद्धु नाथ योगी, रामकरण लाहोटी, सुरेश प्रजापति, विशाल राठौड़, नाथू सिंह व अर्जुन आर्य सहित सैंकड़ो गणमान्यजन जन आशीर्वाद यात्रा में साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *