अपराधियों का ठिकाना बनी राज्य की जेल’, जेलों से संचालित हो रहे हैं आपराधिक गिरोह : पंचारिया

Share:-


जयपुर, 1 नवंबर (विसं) : भाजपा के चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के राज में लचर कानून व्यवस्था के चलते पुलिस का स्लोगन ही बदलता नजर आ रहा है। पुलिस का स्लोगन आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की बजाय अब ऐसा लग रहा है कि अपराधियों में विश्वास हो गया और आमजन में डर बढ़ रहा है। कांग्रेस सरकार के राज में राज्य की जेलें संगठित अपराध गिरोह के छिपने का ठिकाना साबित हो रही है। वहीं पड़ौसी राज्यों के अपराधी भी राजस्थान की जेलों को अपनी शरणस्थली बना रहे है।
पंचारिया ने कहा कि राज्य सरकार की अनदेखी के कारण जेल विभाग के हालात बिगड़ रहे है और प्रदेश के कारागृह अपराधी पैदा करने का नया ठिकाना बन गए है। इसके कारण ही जेलों से आए दिन मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री मिलने की खबरें लोगों तक मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है। प्रदेश के कारावासों में विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि बीते दो सालों में राज्य की 4 जेलों से कुल 27 बंदी कारागृह से फरार हुए। इनमें से भी 16 कैदी तो मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर की फलौदी जेल से फरार हुए है। 25 बंदियों को वापस गिरफ्तार किया गया, लेकिन 2 बंदी अब भी फरार चल रहे है। वहीं पिछले दो वर्षों में ही इन जेलों में आपसी मारपीट, जेल प्रहरियों की पिटाई और बीमारी के कारण 159 कैदी दम तोड़ चुके है। इसमें से 52 मामलों की न्यायिक जांच ही अब तक पूरी हुई है और अन्य 107 मौतों की जांच लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *