जयपुर, 31 अक्टूबर (ब्यूरो):नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को दूसरा दिन था और अभी तक 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। दूसरे दिन 31 प्रत्याशियों ने 37 नामांकन दाखिल किए हैं। सादुलशहर रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपुतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्श नगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़,रामगंजमंडी, नदबई, बाली में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। दो दिन में 37 विधानसभा क्षेत्रों से 39 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। कईयों ने दो-दो नामांकन दाखिल किए हैं, इसके चलते अभी तक 46 नामांकन जमा हुए हैं।
2023-11-01