झालावाड़ जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान रोडवेज की बस में से एक आरोपी को (smack recovered from smuggler) एक करोड़ 70 लाख की स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है.जिला पुलिस अधीक्षक महोदया ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर रखते हुये संदिग्ध गतिविधियो व तस्करो पर नजर रखने हेतु समस्त जिले की सीमाओ को सील कर सम्पूर्ण जिले में आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी रखते हुये सघन चैकिंग की जा रही है.दिनांक 29.10.2023 को श्री चिरंजीलाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व मुकुल शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त झालावाड के सुपरविजन में भूरीसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम द्वारा अन्तरजिला नाकाबंदी स्थल देवरीघटा पर नाकाबंदी की जाकर समस्त आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग जा रही थी इसी दौरान झालावाड़ से कोटा जा रही कोटा डिपो की रोडवेज बस को रूकवाकर तलाशी ली जा रही थी बस चैकिंग के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति के सदिग्ध परिस्थिति में नजर आने पर गहनता से तलाशी ली गयी तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति श्याम सिंह सोन्ध्या राजपूत के पास मिले बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 850 ग्राम स्मैक पाउडर जप्त किया जाकर स्मैक तस्कर श्याम सिंह को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ खरीद फरोख्त व पूर्व आपराधिक रेकार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की जाकर अन्य व्यक्तियो की संलिप्तता के बारे में अनुसंधान किया जा रहा हैजप्त अवैध मादक पदार्थ की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख रू. है ।
2023-10-30