Telangana Election: कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स से टिकट

Share:-

Telangana Assembly elections 2023: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को मैदान में उतारा है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार कोे 45 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मधु गौड़ यास्की और मोहम्मद अजरुद्दीन का नाम शामिल हैं। कांग्रेस की दूसरी सूची के मुताबिक, पार्टी ने मोहम्मद अजरुद्दीन को जुबली हिल्स से चुनावी मैदान में उतारा है। मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर विस्तार से विचार विमर्श किया। इसके बाद पार्टी ने शाम को 45 उम्मीदवारों वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी। बीते दिनों कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके साथ ही अब तक कुल 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

जुबली हिल्स से अज़हरुद्दीन को मौका

केंद्रीय चुनाव समिति ने दूसरी सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है। पार्टी ने क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता तथा पूर्व लोकसभा सदस्य मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से टिकट दिया है।

पहली लिस्ट मे 55 उम्मीदवारों को किया ऐलान

कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित कर चुकी है। इसके साथ ही पार्टी ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्य में 119 विधानसभा क्षेत्र हैं। तेलंगाना विधानसभा में 30 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। राज्य विधानसभा के चुनाव में मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होने की उम्मीद है।

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी तेलंगाना चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय के प्रभारी अरुण सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महबूबनगर (74) विधानसभा क्षेत्र से एपी मिथुन कुमार रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। तेलंगाना की 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे जबकि वोटों की गिनती की तारीख 3 दिसंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *