जोधपुर। भगत की कोठी क्षेत्र में एक दुकान पर दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला दवाइयों का जखीरा जब्त किया।
दरअसल श्रीगंगानगर के सदर जवाहरनगर थाना पुलिस ने नशीली दवा के एक सप्लायर को जोधपुर में पकड़ा। उससे पूछताछ में पता लगा कि उसने दवाइयां जोधपुर के एक मेडिकल स्टोर एजेंसी से ली है। इस पर पुलिस की टीम ने मेडिकल एजेंसी पर रेड दी और वहां से भारी मात्रा में ट्रोमाडोल और एलप्राजोलाम की गोलियां एवं टेबलेट को बरामद किया है। पुलिस ने महादेव मेडिकल एजेंसी आर्यनगर पर दबिश दी। वहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां ट्रोमाडोल व एलप्राजोलाम की गोलिया बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर गोलियों का जखीरा जब्त किया। आरोपी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 के आशीष त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे अब इन दवाईयों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
2023-10-11