भीलवाड़ा । गंगापुर सब जेल में ़़एक युवक के साथ जेलर ने कथिततौर पर प्लास्टिक पाइप से मारपीट कर सिर के बाल उखाड़ दिये। यह आरोप, युवक के पिता ने लगाये ह़ैं। गंगापुर पुलिस ने इस रिपोर्ट पर जेलर के खिलाफ केस दर्ज ेकर लिया। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि सहाड़ा निवासी युनूस मोहम्मद पुत्र युसूफ मोहम्मद पठान ने थाने में रिपोर्ट दी कि परिवादी के बेटे अरशद खान को 5 अक्टूबर को शाम को गंगापुर जेल में लेकर गये थे। परिवादी का आरोप है कि जेल में उसके बेटे का नाम-पता पूछा और जेलर ने अरशद के साथ कथिततौर पर प्लास्टि़क पाइप से बेरहमी से मारपीट कर सिर के बाल भी उखाड़ दिये। यह जानकारी परिवादी को उसके बेटे ने जेल से बाहर निकलने के बाद घर पर उसे बताई। परिवादी की इस रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
2023-10-08