50 लाख रुपए की नकबजनी का पर्दाफाश

Share:-

दो शातिर नकबजन गिरफ्तार, चोरी का पूरा माल बरामद
जोधपुर। देचू पुलिस थाना की टीम ने 50 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश करते हुए दो नकबजनों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी हुआ माल भी बरामद किया है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गत 13 सितम्बर को चांदसमा निवासी भैराराम जाट ने देचू में रिपोर्ट दी थी कि रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर कमरे का ताला तोडक़र करीबन 50 तोला सोने व करीबन 2 किलो चांदी के आभूषण सात हजार रुपए नकदी चोरी की है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन व पुलिस उपअधीक्षक लोहावट शंकरलाल की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक बंसल ने मुकदमा हाजा की नकबजनी का खुलासा करने के निर्देश दिये। थानाधिकारी अशोक कुमार की अगुवाई में दो टीमें गठित कर रास्तों पर व कस्बों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला व मुखबिर की सूचना पर सोने चांदी के आभूषण कीमत करीबन 50 लाख रुपए की नकबजनी का पर्दाफश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें 21 सितम्बर तक पीसी लिया गया है। पुलिस ने नकबजनी के आरोप में बुलाराम भील निवासी शिवसागर जेठानिया पुलिस थाना देचू व तिलाराम भील निवासी जुडिया पुलिस थाना बालेसर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वारदात में जालाराम भील निवासी जेठानिया को भी नामजद किया गया है।
वारदात के बाद पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना से पूर्व उन्हें नकबजनी करनी होती है, उस जगह की पहले रैकी करके उसके आस पास सूनसान व एकांत जगह को चुनते है और वहां रात होने तक का इंतजार करते है। एक व्यक्ति घर के बाहर खड़ा रहता है और एक या दो घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के आभूषण नगदी चुराकर रात्रि के समय जंगल में ही सो जाते है। सुबह जल्दी वहां से निकल जाते है।

ज्वैलरी की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी
जोधपुर। जिले के शेरगढ़ थाना में दुकान व घर में घुसकर सोना चांदी के आभूषण चुराने का मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि देडा निवासी ओमप्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में ही बाहर की तरफ दुकान बनी हुई है जिसमें वह सोने चांदी के गहने बनाने का काम करता है। गत 15 सितंबर की रात को हमेशा की तरह वह खाना खाकर परिवार के साथ सो गए। रात को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र घर में घुसे तथा घर से करीब 20 तोला सोने के आभूषण व 2 किलो चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी में मुंह छुपाए हुए अज्ञात चोर नजर आने के बाद तलाश शुरू की गई है।

स्मैक और शराब बेचने के आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। अवैध रूप स्मैक और शराब बेच रहेतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पीपाड़ शहर थानाधिकारी भवानीसिंह ने पीपाड़ शहर में अवैध रूप से स्मैक का नशा करते और बेचने के आरोप में दो तस्करों पीपाड़ शहर निवासी महेन्द्र और कोसाणा निवासी रामनिवास उर्फ रामा विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने और नशा करने को रखी स्मैक जब्त की। इसी प्रकार थानाधिकारी भवानीसिंह ने चिरढाणी गांव में स्मैक बेचते और नशा करते दिलीप, श्रवणराम जाट को गिरफ्तार किया। बोरूंदा थानाधिकारी नरपतदान ने बोरूंदा कस्बे में अवैध रूप से स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे अनिल उर्फ सूचियो जाट, राकेश जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20.36 ग्राम स्मैक जब्त की। एयरपोर्ट थाने के एएसआई दिनेशसिंह ने सांसी कॉलोनी मोड़ रातानाडा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे रूपाराम पुत्र राजूराम सांसी को गिरफ्तार कर 58 पव्वे देशी शराब के जब्त किए।

नामी कंपनियों के नकली जूते बेचने के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार
जोधपुर। नामी कंपििनयों के नकली जूते बेचने के आरोप में पुलिस ने जलजोग चौराहा पर स्थित एक जूता व्यवसायी की दुकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली जूते जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
शास्त्रीनगर थाने में तैनात प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने मुखबिर से मिली सूचना पर जलजोग चौराहा पर जूते की दुकान चलाने वाले विट्ठल अरोड़ा की दुकान पर दबिश दी। पुलिस ने दुकान से एडीदास, एजी, लाइक, इनोवेट सीवी कंपनी के नाम से नकली जूते ग्राहकों को बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में नामी कंपनियों के जूते जब्त किए।

डी फार्मेसी की डिग्री के नाम पर धोखाधड़ी
जोधपुर। डी फार्मेसी की डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा बनाड़ थाने में दर्ज कराया गया।
प्रभात नगर बनाड़ निवासी प्रेमसुख जाट ने पुलिस को बताया कि जयपुर निवासी भास्कर मीणा ने उससे संपर्क किया और उसको डी फार्मेेसी की डिग्री दिलाने का झांसा देकर रूपए वसूल किए लेकिन न तो उसने कोई कॉलेज में उसका दाखिला कराया और ना ही ली गई रकम वापस लौटा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

कांस्टेबल के साथ हाथापाई कर दस्तावेज फाड़े
जोधपुर। पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गए कांस्टेबल के साथ हाथापाई करने और कागजात फाडक़र आरोपी को भगाने का मुकदमा कांस्टेबल ने बालेसर थाने में दर्ज कराया।
रिपोर्ट मेंं बालेसर थाने के कांस्टेबल चुतराराम जाट ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को वह बासनी मनणा गांव में आरोपी मुलजिम को गिरफ्तारी कार्रवाई के लिए गया जहां पर लालाराम, राणी पत्नी मुन्नाराम, गोदावरी पत्नी माणकलाल, सोहनलाल, खेताराम, परबतराम उर्फ कालूराम, मोहनराम ने एकराय होकर पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की और दस्तावेज फाडऩे के साथ आरोपी को मौके से फरार करा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता लेकर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने आरोपियों को राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।

शादी नहीं करने पर युवती के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी
जोधपुर। शादी करने के लिए दबाव बनाने के लिए घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकिया देने का मुकदमा पीडि़ता ने बनाड़ थाने में दर्ज कराया।
बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में महादेव नगर बनाड़ रोड़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर की शाम के समय आरोपी उसके चाचा के घर पर गाया और शादी करने के लिए धमकी देने लगा। उसके विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसका कीमती मोबाइल फोन छीनकर ले गया।

पिस्टल और कारतूस लेकर घूमता युवक गिरफ्तार
जोधपुर। अवैध रूप से पिस्टल लेकर घूम रहे एक बदमाश को उदयमंदिर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उदयमदिर थाने के एएसआई सुमेरसिंह ने पुराना रोडवेज बस स्टैंड के पास अवैध रूप से पिस्टल मय मैगजीन चार कारतूस लेकर घूम रहे फलोदी जिले के चाखू थानान्तर्गत शिवनगर कल्ला मोटाई निवासी रोशनलाल विश्नोई को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर आम्र्स जब्त किए।

एम्स के बाहर खड़ी कार चोरी, लोडिंग गाड़ी व बाइक भी हुई पार
जोधपुर। एम्स अस्पताल के बाहर खड़ी कार चोरी का मुकदमा मालिक ने बासनी, लोडिंग गाड़ी चोरी का मुकदमा बोरानाडा तथा दुपहिया वाहन चोरी के मुकदमे मालिकों ने संबंधित थाने में दर्ज कराए।
बासनी थाने में दी रिपोर्ट में हाईकोर्ट कॉलोनी रातानाडा हाल राजेन्द्र नगर झालामण्ड निवासी कुलदीप पुरोहित ने पुलिस को बताया कि वह 18 सितंबर की सुबह एम्स अस्पताल आया जहां पर खड़ी उसकी कार को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गया। वहीं बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में मूलतया केकड़ी जिले के मसूंदा थानान्तर्गत चांदा का बाडिया निवासी बुद्धासिंह ने पुलिस को बताया कि राजबाग होटल के पास गंगाणा क्षेत्र में खड़ी उसकी लोडिंग गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में डोली निवासी दिनेश भील ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय अज्ञात व्यक्ति अरिहंत बिल्डिंग के सामने एसबीआई बैंक के पास खड़ी उसकी बाइक को चुरा ले गया। सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में प्रतापनगर निवासी गौरव भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि वह चिल्ड्रन पार्क क्षेत्र में आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में मेडीकल कॉलोनी जेडीए चौराहे के पास रहने वाले अशोक विश्नोई ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में केबीएचबी निवासी मंजू देवी पत्नी सुखदेव वैष्णव ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।

केबल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
जोधपुर। निकटवर्ती मथानिया के किरमसरिया गांव में ट्यूबवैल से हजारों की केबल चुराने के प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने केबल बरामद की है।
मथानिया पुलिस ने बताया कि घटना में किरमसरिया बड़ाबास निवासी भगवानराम पुत्र सोहनलाल डांगा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गांव में उसकी ट्यूबवैल आई है। जहां से रात में अज्ञात केबल चुराकर ले गए। इस पर पुलिस ने अब दो आरोपियों जुड करवड़ निवासी राकेश पुत्र पप्पूराम भील एवं सुनील पुत्र सायरराम को गिरफ्तार कर केबल आदि जब्त की है।

दूसरे की जमीन को खुद की बताकर 86 लाख ऐंठने वाला आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने किसी अन्य की जमीन को खुद की बताकर एक पार्टी से 86 लाख रूपए ऐंठ लिए थे। बाद में पीडि़त को पता लगने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। आरोपी साल भर बाद गिरफ्तार हुआ है। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उदयमंदिर थाने में पिछले साल भीखाराम पुत्र घनश्याम चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि पाली जिले के जैतारण तहसील के बासनी ददवाडिया निवासी सूरजसिंह देवल पुत्र हनुवंत सिंह ने उसे महादेव का धुना बासनी निकूबा गांव में एक खसरे की जमीन को खुद की बताते हुए रूपयों की जरूरत होना बताया। इस खसरे की जमीन के बेचान की बात की। इस पर परिवादी ने विश्वास करते हुए उसे पहले 5 अपे्रल 22 को 51 लाख रूपए दिए। बाद में उसने रजिस्ट्री आदि करवा कर दे दी। मगर कुछ अन्य दस्तावेजों के लिए आनाकानी करने लगा और फिर रूपयों की जरूरत बताते हुए परिवादी से 35 लाख रूपए 4 जून 22 को लेे लिए। मगर दस्तावेज आदि उपलब्ध नहीं करवाए। पीडि़त को बाद में पता लगा कि जिस जमीन का बेचान किया गया है वो सूरज सिंह देवल की नहीं है और किसी अन्य की है। इस पर धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया गया।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि प्रकरण की जांच एसआई मनोज कुमार द्वारा की जाकर अब आरोपी पाली के जैतारण तहसील स्थित ददवाडिया निवासी सूरज सिंह देवल को धोखाधड़ी में गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम पूछताछ जारी है।

लवमैरिज करने वाली युवती ने पिता पर लगाया देह शोषण का आरोप
जोधपुर। जिला पूर्व में रहने वाली एक लवमैरिज करने वाली एक युवती ने अपने पिता पर दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है। आरोप है कि जब वह 12 साल की थी तब पिता ने पहली बार दुष्कर्म किया। उसके बाद दो तीन बार और यौनाचार किया गया। पीडि़ता अपनी सास के साथ थाने में पहुंची और केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने पॉक्सो एवं दुष्कर्म में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। घटना को आठ साल बीत चुके है।
माता का थान पुलिस के अनुसार एक युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 12 साल की थी तब उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद दो तीन बार दैहिक शोषण किया। तब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बालिग होने के साथ एक युवक से लवमैरिज कर चुकी है। मामला आठ साल पहले का है और आज पीडि़ता की उम्र 20 साल हो चुकी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अनुसंधान आरंभ करने के साथ पीडि़ता के बयान भी लिए जाने है।

बैग लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। शहर के गीता भवन रोड पर 7 सितंबर की रात दो बजे महिला से बैग लूटने वाले दो शातिरों को प्रतापनगर सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीडि़ता और उसका एक परिचित मोपेड से गिर कर घायल भी हो गए थे। लुटेरों से कई अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है। फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है।
थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जालोरी गेट के अंदर महालक्ष्मी स्कूल के पास रहने वाली रेणु शर्मा पत्नी प्रकाशचंद शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया था कि वह अपने एक परिचित जगदीश सोनी के साथ में 7 सितंंबर की रात को डीपीएस से खाना खाकर लौट रहे थी। यह लोग स्कूटी पर सवार थे। रात दो बजे गीताभवन रोड पर पहुंचे तब पीछे से अन्य मोपेड पर आए दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया था। बैग में दो मोबाइल, आधार पेनकार्ड, ऑफिस की चाबियां एवं 12-15 हजार रूपए थे। बैग छीनाझपटी के समय रेणु शर्माा और उनका परिचित जगदीश सोनी नीचे गिरने से चोटिल हो गए थे। थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रकरण की जांच में लगी पुलिस की टीम अब दो शातिर लुटेरों गुलजारपुरा सदर बाजार हाल कबीर नगर दरगाह के पास में रहने वाले इमरान उर्फ भूरिया उर्फ छोटा चेतन पुत्र असलम खां एवं बिड़ला स्कूल के पास वैष्णव नगर निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया गया है। इनसे लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पड़ताल की जा रही है।

फर्जी रिट पीटिशन के दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। एम्स अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के पद कार्यरत रह कर काम करने वाले एक नर्सिंग ऑफिसर की फर्जी तरीके से रिट पीटिशन हाईकोर्ट के नाम से तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नर्सिंग अधिकारी के साथ में आउट सोर्स पर काम करते थे। मामला कुड़ी भगतासनी थाने में दो दिन पहले दर्ज हुआ था। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कुड़ी पुलिस थाने में दो दिन पहले बिलाड़ा कस्बे सवचेतों का बास निवासी नंदाराम पुत्र लाभूराम की तरफ से धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह वर्ष 2016 से 22 तक एम्स अस्पताल में नसिँग्र अधिकारी के पद पर कार्यरत था। वह बेदी एण्ड बेदी कंपनी के मार्फत लगा हुआ था। साल 2023 में राज्य सरकार ने नर्सिंग अधिकारी पद के लिए नौकरी निकाली थी। तब उसके द्वारा आवेदन किए जाने पर सरकार ने उसे वेलिड नहीं माना। इस पर परिवादी नंदाराम सहित 20 से अधिक लोगों एक अधिवक्ता के मार्फत द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में रिट पीटिशन दायर की गई। हरेक से पांच हजार रूपए लिए गए। मगर परिवादी ने अपनी रिट पीटिशन के जैसला के रहने वाले मधुसुदन के मार्फत रिट पीटिशन दायर कराई गई। 13 जनवरी 23 मधुसुदन ने उसे एक पीडीएफ भेजी थी। जिसमें रिट दायर होने की बात की थी। मगर बाद में पता लगा कि मधुसुदन ने यह रिट ऑफलाइन दायर की। परिवादी हाईकोर्ट गया तो पता लगा कि उसके द्वारा दायर की गई रिट नहीं लगी है और किसी और का नाम बोल रहा है। तब मधुसुदन के साथ रहने वाले मनोहरराम से संपर्क किया। मनोहराराम ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
परिवादी का आरोप है कि मधुसुदन एवं मनोहरराम ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए हाईकोर्ट के फर्जी दस्तावेज तैयार कोर्ट क ो गुमराह किया है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब दोनों आरोपियों जैसला भोजासर हाल रामेश्वनगर निवासी मधुसुदन एवं चाडी के रिडमलसर हाल सरस्वती नगर भगत की कोठी निवासी मनोहरराम को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *