पुलिस बोली-आत्महत्या की घटना से नहीं किया जा सकता जा सकता है इंकार, हत्या व आत्महत्या दोनो एंगल से की जा रही है जांच
पापड़दा थाना क्षेत्र के खवारावजी के हवाला की ढाणी का मामला
दौसा, 5 अगस्त : दौसा जिले के खवारावजी गांव की हवाला की ढाणी में एक 35 वर्षीय महिला की लाश बाथरूम के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया, महिला पूरी तरह लहूलुहान थी, यहां तक कि मृतक महिला के पेट की आंते भी बाथरूम की फर्श पर पड़ी हुई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और एमओबी की टीम को बुलाया गया और सबूत एकत्रित किए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए लालसोट डीएसपी रामचंद्र नेहरा और डीएसपी अरविंद गोयल भी मौके पर पहुंचे। दरअसल 35 वर्षीय गुड्डी देवी नामक महिला सुबह बाथरूम में गई थी, जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आई तो उसका पति बाथरूम खुलवाने के लिए आवाज लगाने लगा जब बाथरूम का गेट नहीं खुला तो महिला के पति ने गेट तोड़ने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद गेट खुला तो अंदर गुड्डी देवी का शव पड़ा हुआ था, पूरी फर्श लहूलुहान थी और महिला की पेट की आंते भी बाहर फर्श पर पड़ी हुई थी।
जब परिजनों से इस मामले में पूछा तो उनका कहना था कि पहले तो उन्हें लगा कि बाथरूम का अंदर से गेट बंद है इसलिए गेट को तोड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन तभी बाहर से कुंदी बंद नजर आ गई तो कुंदी को खोला तो अंदर लाश मिली। वही तो पुलिस मौके पर पहुंची तो कुंती की स्थिति को देखकर संभावना जताई कि महिला अंदर से कुंदी बंद की थी। पुलिस का कहना था कि करीब 5 माह पूर्व महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था और उसके पेट पर टांके लगे हुए थे ऐसे में वह ऑपरेशन के कारण काफी परेशान चल रही थी ऐसे में संभावना है कि उसने ब्लेड से टांकों को काट दिया हो और उसकी पेट की आंते बाहर हो गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में आत्म हत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। परिजनों के द्वारा दी जा रही जानकारी के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस को अब इस मामले में एक और जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है वहीं दूसरी ओर मौके से जुटाए सबूत के आधार पर हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतका गुड्डी देवी के शव का मेडिकल बोर्ड से दौसा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।