बिजली कनेक्शन लगाने के विवाद में चचेरे भाई को ट्रैक्टर के नीचे कुचला

Share:-

टोंक:बरोनी थाना ईलाके में बीती शाम सिरस गांव में खेत पर बिजली कनेक्शन लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी के बाद चचेरे भाई को ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया। जिसकी उपचार के लिये टोंक से जयपुर रैफर किये जाने के दौरान रास्ते मेें मोत हो गई। सूचना मिलने पर बरोनी पुलिस ने शव को टोंक सआदत अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, जहां मंगलवार की सुबह परिजनों एवं रिश्तेदारों ने यह कहकर हंगामा कर दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक वह पोस्टमार्टम नही होने देंगे। जानकारी के अनुसार बरौनी थानांतर्गत सिरस निवासी मोतीलाल जाट एवं उसके चचेरे भाई भगवान जाट के बीच खेत पर बिजली कनेक्शन लगाने के मामले को लेकर विवाद था, सोमवार को खेत पर बिजली कनेक्शन लगाने की बात पर ताऊ के बेटे भगवान जाट ने अपनी जमीन बताते हुए मोतीलाल को कनेक्शन करवाने से मना कर दिया। इससे दोनों पक्षों के बीच हुई गाली-गलोच के दौरान गुस्से में आकर भगवान ने चचेरे भाई मोती लाल पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया, इस कारण वह गम्भीर घायल हो गया, जिसे गम्भीर हालत में उपचार के लिय टोंक जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मोत हो गई।

मंगलवार की सुबह परिजनों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताने पर बरोनी पुलिस ने समझाईस कर निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिलाया, जिसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मोत से पहले मोतीलाल की और से दिये गये पर्चा बयान कें आधार पर भगवान जाट (चालक) सहित हरिनारायण, मुकेश, अशोक, सीता, रामप्यारी, फौरी, अनिता आदि के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज कर नामजद चार जनों को गिरफ्तार कर शेष की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *