जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के एमबीए छात्रो के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखााधडी, सनस्‍टोन एडूवर्सिटी एजुुकेशन कंपनी के साथ मिल कर किया छात्रो के भविष्‍य से खिलवाड

Share:-

जेईसीआरसी जयपुर कैम्‍पस में सनस्टोन एडुवर्सिटी एजुकेशन कंपनी के साथ मिल कर एमबीए छात्रो को कोर्स फीस आफटर प्‍लेसमेंट देने के नाम पर धोखाधडी करने का मामला प्रकाश में आया है हालात ये है कि एडमिशन के समय यूनिवर्सिटी ने छात्रो को पूर्ण फीस में छूट देते हुए यह वाद किया कि पूर्ण फीस जॉब मिलने पर दस किश्‍तो में देनी होगी लेकिन अब पूर्ण फीस की मांग के साथ फीस भूगतान नही करने पर छात्रों को फाइनल ईयर परीक्षा में नही बैठने दिया गया है और छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड जारी हैा

आपको बता दे कि सनस्टोन एडुवर्सिटी एजुकेशन कंपनी जोकि पूरे भारत में अलग-अलग कॉलेजों से टाइप करके एमबीए और विभिन्न प्रकार के डिग्री कोर्स करवाती है जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी में सनस्टोन एडुवर्सिटी ने एमबीए प्रोग्राम्स में टाइप किया हुआ है जिसमें जिन छात्रो ने एमबीए प्रोग्राम पे आफ्टर प्लेसमेंट में एडमिशन लिया था इसमें उन्‍हे एडमिशन के टाइम पर यह बताया गया था कि उनको ₹125000 फीस अभी देनी है तथा बाकी फीस उनको प्लेसमेंट के बाद उनकी मासिक सैलरी के आधार पर 10 महीने की कितनी सैलरी होगी उतनी पीस आपको पे करनी है वह भी 10 महीने से अंदर प्लेसमेंट के बाद पे करनी रहेगी

कॉलेज के पीडित छात्रो ने बताया की कॉलेज प्रशासन ने एडमिशन के समय किये गये वादे के विपरीत सम्‍पूर्ण फीस कीी मांग की जा रही है अभी छात्रो के लास्ट ईयर फाइनल एग्जाम चल रहे हैं इस केस में 12 जून से एमबीए के एग्जाम स्टार्ट थे कॉलेेज प्रशासन ने एग्जाम 15 दिन पहले छात्रों को मैसेज दिया जाता है कि उनको प्लेसमेंट के बाद दी जाने वाली फीस परीक्षा पूर्व जमा करनी है वरना छात्रों को फाइनल एग्जाम्स में नहीं बैठने दिया जाएगा

छात्रो ने बताया कि हमारा एमबीए का एग्जाम था और जिन छात्रो ने पे आफ्टर प्लेसमेंट स्‍कीम में एडमिशन लिया था उन छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने हठधर्मिता दखाते हुए पूर्व में छात्रों से एडमिशन के समय किये गये वादेे से मुकरते हुए फाईनल ईयर परीक्षा में बैठने नहीं दिया क्योंकि उन छात्रों ने फीस जमा नहीं करी थी

कॉलेज प्रशासन ने पे आफ्टर प्लेसमेंट का मतलब छात्रों काेे यह बताया थाा कि छात्र छात्राओ को एडमिशन के टाइम पर यह आश्‍वासन दिया गया था कि छात्रो को नौकरी लगने के बाद ही पूर्ण फीस देनी है उसके पहले काेेर्स फीस पेटे ₹125000 ही देने है अन्यथा बाकी कोई फीस नहीं देनी

छात्रो का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रो को डरा धमकाकर एक साल बाद उनसे एक एग्रीमेंट साइन करवाया था वह भी जबरदस्ती यह कहकर करवाया गया था कि अगर एमबीए छात्र एग्रीमेंट साइन नहीं करेगे हैं तो उन सभी छात्रों का 1 साल खराब हो जाएगा और छात्रो ने एमबीए फीस पेट राशी 1,25,000 जो जेईसीआरसी कॉलेज को एडमिशन के समय भरी है, वह भी पीडित छात्रों को वापस रिफण्‍ड नहीं की जाएगी उसके बाद डराकर सभी विद्यार्थियों से जबरदस्ती एग्रीमेंट साइन प्रशासन ने करा लिया गया तथा यह फाईनल एक्‍जाम से पहले कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों से सम्‍पूर्ण फीस जबरन वसूलने के लिए विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है

छात्रो का आरोप हैै कि उन्‍होने सनस्टोन फैकल्टी से बात की तो वह लोग कहते हैं कि एग्जाम तो बैठने के लिए हायर अथॉरिटी परमिशन देगी और जब छात्रो ने हायर अथॉरिटी से बात कि तो वह लोग बोलते हैं की, सनस्टोन फैकल्टी परमिशन दे देगी तो हम आपको एग्जाम से बैठने के लिए परमिशन दे देंगे इस प्रकार से दोनो पक्ष आपस में मिले हुए है और यह सब एक दूसरे के नाम पर टालम टोल रवैया अपना रहे है और एक्‍जाम में नही बैठने दिया

पीडित छात्रों में बृजेश गोयलए अभिषेक कुमारए नरेंद्र कुमार वर्माए प्रदीप सिंहए पंकज कुमार सैनीए रामजी लाल बुनकरए सुमित कुमारए प्रदीप कुमार झा एपूजा शर्मा एगिरधर माहेश्वरी एपंकज वानखेडे और अन्य छात्र भी इसमें शामिल है! अब छात्रों के पास कॉलेज प्रशासन की धोखाधडीके खिलाफ कोर्ट में जाने के रास्‍ता ही बचा है क्‍योकि छात्रों को फाईनल ईयर परीक्षा मे बैठने से वंचित कर उनका एक साल खराब कर दिया गया हैा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *