स्पीकर ने फिर दिखाए तेवर, विधायकों से पूछे सवाल -मंत्रियों को दिए निर्देश

Share:-


जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी के तेवर लगातार कायम हैं। सोमवार को भी उन्होंने कुछ विधायकों के सवालों पर ना सिर्फ अपनी ओर से पूरक प्रश्न पूछे बल्कि मंत्रियों को विभिन्न निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अलग-अलग सवालों पर चुटकियां भी लीं।
प्रश्नकाल में विधायक जगसीराम की ओर से राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद लंबे समय से रिक्त होने के सवाल पर स्पीकर सीपी जोशी ने मंत्री राजेंद्र यादव से कहा कि सरकार सभी राजकीय महाविद्यालयों में सर्वप्रथम प्रिंसिपल की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि अगर कॉलेजों में प्राचार्यों के पद खाली रहेंगे तो उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए हम क्या कर सकेंगे।
महाराजा और महारानी कर सकते हैं व्यवस्था
नगर निगम कोटा में कोटा दक्षिण में बाकी बची 6 इंदिरा रसोई अब तक नहीं खोले जाने के मुद्दे पर जब विधायक कल्पना देवी ने मंत्री शांति धारीवाल से जवाब मांगा तो स्पीकर ने कहा कि इसका जवाब मैं देता हूं कि सरकार को यह पता है कि कोटा के महाराजा और महारानी दोनों वहां रहते हैं वो इसकी व्यवस्था कर सकते है। इसलिए सरकार ने यह व्यवस्था नहीं की।

बिना एक्ट पास किए बन रहा है विश्वविद्यालय
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा में एक्ट पारित किए बिना ही जोधपुर में फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास और निर्माण का मामला उठाया और स्पीकर से संरक्षण मांगते हुए कहा कि आप ही बताएं कि क्या ऐसा कोई विश्वविद्यालय बन सकता है जिसका एक्ट ही विधानसभा ने पारित ना किया हो। इस पर स्पीकर ने कहा कि अब सूचना प्रौद्योगिकी अर्थात आईटी का जमाना है। अब सारे नियम पुराने हो चुके हैं। ऐसे में सरकार पहल कर रही है तो आपको उसकी सराहना करनी चाहिए।

स्पीकर ने पूछा जांच की कोई समय सीमा भी है क्या?
एक अन्य सवाल में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर से जब पंजीयन कार्यालयों में अंकेक्षण के दौरान सामने आई गडबडियों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के बारे में सवाल किया, तो मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार को इसमें दोषी कर्मचारियों की गलती की रिपोर्ट बीते अक्टूबर महीने में ही मिली है। ऐसे में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने भी कहा कि सुपरविजन नेगलिजेंस सरकार ने मानी है तो इस पर कार्रवाई की कोई समय सीमा भी है क्या? इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सवाल अच्छा बुरा नहीं होता, आप जवाब दो
विधायक अनिता भदेल ने अजमेर के चश्मा-ए-नूर ऐतिहासिक स्थल के बारे में सवाल किया तो पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक ने बहुत अच्छा सवाल किया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि सवाल अच्छा बुरा नहीं होता, आप तो जवाब दो। मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अजमेर स्थित चश्मा-ए-नूर संरक्षित स्मारक वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण वहां विकास कार्यों के लिए अनुमति प्राप्त नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वहां विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा वन विभाग को पुन: पत्र लिखकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।

मंजूरी मिलते ही भरे जाएंगे पद
विधायक सतीश पूनिया की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि संस्कृत शिक्षा महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के 144 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवाने की कार्यवाही की जाएगी।
आहोर में जल्द शुरू होगा आईटीआई
विधायक जोगेरश्वर गर्ग के सवाल के जवाब में उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने आश्वस्त किया कि जालोर के आहोर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए जमीन आवंटित होते ही टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद डेढ़- दो महिने में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले इसके लिए 8 हजार वर्ग मीटर की जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उस जमीन के अंदर एक रास्ता धार्मिक स्थल को जाता है, इसलिए विभाग ने जमीन को निरस्त करने के लिए जालोर कलक्टर को लिख दिया है। जालोर कलक्टर को निर्देश दिए गए है कि 15 दिन के अंदर नई जमीन आंवटित करने की प्रकिया पूरी करें।

मुआवजे के बचे हुए प्रकरणों का जल्द होगा भुगतान
विधायक कालूराम के सवाल के जवाब में आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने बताया कि झालावाड़ के डग विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2022 में किसानों के फसल खराबे के मुआवजे के लिए शेष रहे प्रकरणों में एसडीआरएफ नोम्र्स के अनुसार बीमा क्लेम की राशि को समायोजित कर भुगतान कर दिया जाएगा।
पौधारोपण में अनियमितता हुई है तो जांच कराएंगे
विधायक अमिनेष महर्षि के सवाल के जवाब में वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने आश्वस्त किया कि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पौधारोपण के कार्य में एजेंसियों द्वारा यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गई है तो समिति गठित कर जांच की कार्रवाई की जाएगी। पौधारोपण से संबंधित कार्यों के लिए सामग्री की खरीद नियमानुसार निविदा की शर्तों को ध्यान में रखकर ही की गई है। उन्होंने बताया कि लगाए गए पौधों की संख्या तथा जीवित रहे पौधों की संख्या का मूल्यांकन सर्वे के माध्यम से करवाया गया है।

तीन माह में होगा भूमि आवंटन
विधायक रामनारायण मीणा के सवाल के जवाब में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने आश्वस्त किया कि पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों को अन्यत्र बसाने के लिए 3 माह में भूमि का आवंटन कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों में उफान के कारण नुकसान उठाने वाले निवासियों को देय मुआवजे से वंचित रहे निवासियों को भी शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
दूदू में जल्द गठित होगी नई मंडी
विधायक बाबूलाल नागर के सवाल के जवाब में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि जयपुर के दूदू में नवीन स्वतंत्र कृषि उपज मंडी की स्थापना के लिए धारा 3 की कार्रवाई हो चुकी है तथा धारा 4 की कार्रवाई अप्रैल तक पूरी कर दी जाएगी। इसके बाद एक माह में नवीन मंडी का गठन कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *