जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): शराब के नशे में पत्नी के मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को इसकी कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साई महिला ने उसके सिर पर डंडे से हमला बोल दिया। सिर में आई चोट से वह वहीं ढेर हुआ तो उसकी मौत की खबर करने महिला मुहाना थाने पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने अपनी जान को खतरा बताकर बचाव के लिए हमला करने की बात कही है।
एसएचओ जयप्रकाश पूनिया के अनुसार मृतक मीठालाल बैरवा (45) मूलत: सूरवाल सवाई माधोपुर का रहने वाला था। वह यहां अपनी पतनी सीमा देवी और तीन बच्चों के साथ रहता था। मीठालाल भवन निर्माण का ठेका लेता था और शराब के नशे में घर में झगड़ा-फसाद करने का आदी थी। घटनाक्रम के अनुसार 12 मार्च की रात 10 बजे तक वह घर नहीं आया तो सीमा ने उसे फोन किया। फोन सुनते ही बौखलाया मीठालाल पत्नी को गाली-गलौच करने लगा जिसे बाद में उसे बेटे से समझाकर शांत किया था।
आते ही कहर बरपाया
घटनाक्रम के अनुसार देर रात शराब के नशे में पहुंचे मीठालाल ने पत्नी को गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। उसे समझाया, मगर गुस्से में आग-बबूला होकर पत्नी पर डंडे से हमला बोल दिया। जानकारी मिली है कि हमले से बचने के लिए सीमा ने उसका डंडा छीना और उसके सिर पर दे मारा। डंडे के वार से वह वहीं निढाल होकर गिर गया। इस दौरान उसके बड़े बेटे सूरज ने विवाद को शांत करने का प्रयास किया था। पता चला है कि बचाने आए सूरज का मीठालाल ने गला घोंट दिया था। उसे बाइक से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। बाद में एम्बुलैंस बुलाई, जिसके स्टाफ ने उसकी मौत होने के बाद ले जाने से इनकार कर दिया।
खुद पहुंची थाने
मीठालाल की मौत के बाद सीमा देवी अपने बेटे सूरज के साथ मुहाना थाने पहुंची। उसने झगड़े में पति की मौत होने की जानकारी दी तो पुलिस सन्न रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मृतक के बेटे सूरज की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट पर जांच शुरू की है, जिसके बाद सीमा की गिरफ्तारी की जाएगी।
2023-03-15