रोडवेज बस में महिला यात्री के बैग से जेवर चोरी

Share:-

जोधपुर। रोडवेज बस में एक महिला यात्री के बैग से जेवर चोरी हो गए। इस संबंध में भगत की कोठी थाने में अज्ञात नकबजन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है जबकि कमरे में रखे बैग से जेवरात चोरी का मुकदमा एक अन्य महिला ने कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज कराया।
भगत की कोठी थाने में दी रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रातानाडा निवासी छगनलाल मेघवाल ने पुलिस को बताया कि दो मार्च की दोपहर के समय उसकी पत्नी बस में पीहर से जोधपुर पहुंची थी। अमृता देवी सर्कल पर वह बस से उतरी और घर पहुंची। जब उसने बैग संभाला तो उसमें रखे दो तोला सोने की कंठी और एक तोला सोने के झुमके गायब थे। उसने बस में पास बैठे दो यात्रियों पर संदेह जताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
मोबाइल चोरी: सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में सरदार क्लब गोल्फ कोर्स क्षेत्र में रहने वाले मुकेश नाथ ने पुलिस को बताया कि वह रोटरी बालाजी मंदिर रोटरी सर्कल पर दर्शन करने गया जहां पर भीड़ का फायदा उठाकर शातिर नकबजन उसका कीमती मोबाइल फोन चुरा ले गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *