कुन्हाड़ी क्षेत्र में हत्या मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोटा :लेण्डमार्क सिटी कुन्हाड़ी में पुरानी रंजिश को लेकर धुलण्डी ;होली पर्वद्ध के दिन मृतक राहुल जैन की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर रवि मालव उर्फ झींगा को कोटा पुलिस टीम ने बुधवार को बालिता रोड़ कच्ची बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी रवि मालव थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर गम्भीर धाराओं में दस आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा मृतक राहुल जैन उर्फ वैभव भी थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर था जिसके खिलाफ 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों साथी थे जिनकी कुछ महिनों से रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को मृतक लेण्डमार्क सिटी में आया था जहां पर आरोपी रवि मालव उर्फ झींगा ने पुरानी रंजिश को लेकर मृतक राहुल जैन उर्फ वैभव की चाकू से वार कर हत्या कर दी।
फोटो कैप्शन 8कोटा1
कोटा : हत्या का आरोपी रवि झींगा पुलिस गिरफ्त में
2023-03-08