स्थानीय नेशनल हाइवे 11 पर गत रात्रि को मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में घायल दोनों युवकों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बिकानेर रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय वार्ड संख्या 20 निवासी सोहेल एवं हियान मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने हाइवे की तरफ गए थे। इसी दौरान लूंछ फांटा से रतनगढ़ की तरफ एक निजी होटल के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दोनों युवकों को टक्कर मार दी व ट्रक चालक मौके से फरार हो गया व मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सोहेल एवं हियान को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सोहेल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया, वहीं हियान को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। सोहेल को परिजन बीकानेर लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के चाचा आरिफ ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिस पर हैड कांस्टेबल गोवर्धनलाल ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।